Categories: Crime

चोरी कर छत से कूदा, हाथ पैर टूटे

दिल्ली। दिलशाद कॉलोनी में एक वकील के घर चोरी करना चोरों को महंगा पड़ गया। दरअसल, वारदात के बाद भागने के क्रम में तीन में से एक चोर चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। इससे उसके हाथ पैर टूट गए। किसी तरह साथियों ने उसे उसके घर के पास छोड़ा और फरार हो गए। चोर को अस्पताल में दाखिल कराया गया।

इधर, जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चोरों की शिनाख्त कर ली और दो को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश में हैं। तीन चोरों में से दो नाबालिग हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरके चौधरी अपने परिवार के साथ दिलशाद कॉलोनी बी-20 में रहते हैं। वह कड़कडड़ूमा कोर्ट में वकालत करते हैं। वह तीसरी मंजिल पर रहते हैं। चौथी मंजिल पर स्थित मकान खाली पड़ी है। रविवार सुबह करीब सात बजे उठे तो ऊपर की तरफ गए। यहां देखा कि एक कमरे की खिड़की टूटी हुई है। अंदर जाने पर पता चला कि कमरे में रखा एक बैग गायब है, जिसमें करीब 25 हजार रुपये की नकदी थी। इसके साथ दो मोबाइल भी नदारद थे। चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी।
हेड कांस्टेबल राधेश्याम और कांस्टेबल महेश ने मकान के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो दंग रह गए। दो चोर पड़ोसी की छत से उनके मकान में दाखिल हुए थे, जबकि एक चोर उसी छत पर खड़ा था। वारदात के बाद भागते वक्त बदमाशों को किसी के जाग जाने की आहट हुई। दो बदमाश तो सीढि़यों से होते हुए गली में पहुंच गए, जबकि एक नाबालिग ने हड़बड़ाहट में चौथी मंजिल की बालकनी से गली में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि वह टीनशेड से टकराते हुए नीचे गिरा। इससे उसकी जान बच गई। उसके साथी उसे उठाकर ले गए। पुलिस घायल चोर को ढूंढते हुए आरके चौधरी के साथ जीटीबी अस्पताल पहुंची, जहां नाबालिग चोर का एक हाथ और एक पैर टूटा हुआ था। पुलिस ने एक आरोपी रमजानी ऊर्फ मल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी की आधी रकम बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।
pnn24.in

Recent Posts

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

2 hours ago

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

3 hours ago

सांसद अखिलेश यादव ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर फिर उठाया राज्य सरकार से सवाल

सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…

3 hours ago