प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौराखुर्द गांव निवासी महेंद्र गौतम का आठ वर्षीय बेटा शिवम दूसरी कक्षा का छात्र है। 29 दिसंबर 2015 को वह घर के बाहर खेल रहा था कि पड़ोस राधेश्याम और विजयनाथ उसे गन्ना लगाने के लिए बुलाने आए। शिवम ने पहले तो जाने से मना किया। लेकिन दोनों उसे जबर्दस्ती लेते गए। वहां जाने के बाद शिवम फिर छिप गया। राधेश्याम और विजयनाथ ने फिर किसी तरह शिवम को ढूंढ निकाला। इस बार दोनों शिवम से जबर्दस्ती काम कराने लगे।
शिवम बेमन से काम तो करने लगा लेकिन ये बात दोनों दबंगों को पसंद नहीं आई। उन्होंने गुस्से में आकर शिवम को कोल्हू चरखी में धकेल दिया। चरखी की चपेट में आते ही शिवम का बायां हाथ कट गया। खबर शिवम की मां जमुना देवाी को मिली तो वो रोते बिलखते मौके पर पहुंची। गांव वालों की मदद से उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने शिवम का हाथ काटकर इलाज शुरू कर दिया। बेटे पर हुए जुल्म की फरियाद लेकर जमुना देवी थाने पहुंची लेकिन वहां भी दबंगों को ही सिक्का चल रहा था। थानेदार ओंकार सिंह ने तहरीर लेना तो दूर दोनों को डपटकर भगा दिया। थाने से मायूस जमुना देवी सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह के दरवाजे पर गुहार लगाने आई लेकिन यहां भी उसे कोई नहीं मिला।
अब देखना होगा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस मामले में क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…