Categories: Crime

चुनावी रंजिश: देबरिया में एक की मौत

देवरिया । यश कुमार। उतर प्रदेश में पंचायती चुनाव की हार जीत का फैसला हो चूका है । जीतने वाले अपने काम काज में लगे है  पर आज भी चुनावी रंजिश उनका पीछा नही छोड़ा रही है। चुनावी हार जीत का फैसला उन लोगो को लहू लुहान कर दे रहा है।

लोगो की चुनावी रंजिशे इतनी बढ़ गई है  कि लोग अपना पराया नही समझ रहे है। हर रिश्ते तार तार करते हुए चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी नाग की तरह बदला लेने पर लगा है।  ऐसा ही देवरिया जिला के भलुवनी थाना के ग्राम परसिया अजमेर में देखने को मिला की पराग प्रसाद के पड़ोसी ने चुनावी रन्जिश को लेकर सात लोगो को लहूलुहान कर दिया। परगर प्रसाद का कहना है कि पुर्व प्रधान रामिस्वर यादव ने खड़ा होकर हम लोगो को बेरहमी से लोहे की राड और लाठियों से सर फोड़वा दिया। जिसमे सात लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। पराग प्रसाद की हालत इतनी ख़राब है की मुह से खून की उल्टी हो रही है ! घर के परिजन काफी परेशान है ! पुलिस इस मामले को अभी बन्द बिस्तर में रखी हुए नीद में है !
क्यों की चुनावी रंजिश में सर पे चोट लगने से आज रात लालन प्रसाद की मौत हो गई । पर पुलिस अभी तक साजिश कर्ता व मुजरिम को सरेआम घूमने को रखा है । अब देखना है की देवरिया पुलिस कप्तान व थाना भलुवनी किस तरह से इनको न्याय दिला पाते है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago