Categories: Crime

बर्खास्त सिपाही के गैंग ने लुटे थे व्यापारी से रूपए

आगरा। शीतल सिंह “माया”। कागारौल में पशु व्यापारी से हुई 50 लाख की सनसनीखेज लूट का खुलासा हो गया। लूट की साजिश प्रतिद्वंदी पशु व्यापारी ने रची थी। मथुरा के बर्खास्त सिपाही देवेंद्र जाट के गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने साजिशकर्ता समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार कर 29.10 लाख रुपये बरामद कर लिए। सरगना बर्खास्त सिपाही और सात लुटेरे फरार हैं।

बीते 28 दिसंबर को कागारौल निवासी पशु व्यापारी चंदा उर्फ भल्ला से इनोवा सवार बदमाशों ने 28 दिसंबर को कागारौल के झीलरा गांव के पास से 50 लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात के 26 दिन बाद पुलिस ने रविवार को खुलासा किया।


एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मथुरा में मांट के ऊधर निवासी बर्खास्त सिपाही देवेंद्र जाट के गिरोह ने घटना की थी। पशु व्यापारी अलग-अलग स्थानों से पशु खरीदकर एत्मादपुर और अलीगढ़ के स्लाटर हाउस में पशुओं की सप्लाई करते हैं। उनका कारोबारी बढ़ता जा रहा था और उसकी गिनती नामचीन व्यापारियों में होने लगी। उनके साथी व्यापारी सादाबाद निवासी जाहिद का भी यही कारोबार है। दोनों का खाता भी संजय प्लेस स्थित एक्सिस बैंक में हैं। भल्ला के बढ़ते कारोबार से जाहिद रंजिश मानने लगा। उसने सादाबाद में ड्राइवरी करने वाले कुलदीप उर्फ कलक्टर निवासी अनोड़ा राया से संपर्क किया। कलक्टर ने देवेंद्र जाट से संपर्क साधा और फिर तीनों ने लूट की योजना बना ली।

वारदात से दो दिन पहले देवेंद्र जाट ने अपने गिरोह के सौरभ, दीपू, दिन्ना व अन्य साथियों के साथ सौरभ की बुआ की स्कॉर्पियो गाड़ी से संजय प्लेस से लेकर कागारौल में वारदात कर भागने के रास्तों की रेकी की। मथुरा के महोली रोड से दो दुकानों से फर्जी आइडी की 8-10 सिम ली और 5 दिसंबर को जैंत क्षेत्र से इनोवा गाड़ी लूट ली। वारदात के दिन जाहिद और कलक्टर संजय पैलेस स्थित बैंक में भल्ला के इर्द-गिर्द रहे और देवेंद्र दूसरी गाड़ी से कागारौल क्षेत्र में पहुंच गया।

भल्ला के बैंक से निकलने की सूचना दिए जाने पर देवेंद्र जाट और उसके साथियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद देवेंद्र जाट इनोवा गाड़ी में चार साथियों के साथ ग्वालियर रोड की ओर भागा। जबकि अन्य साथी स्कॉर्पियो से दूसरे रास्ते से भाग निकले। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन सभी के खिलाफ रासुका में कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार वार्ता में एसपी पश्चिम बबिता साहू, सीओ अछनेरा विजय कुमार और एएसपी विजय जायसवाल मौजूद रहे।


लुटेरे जो हुए गिरफ्तार
इरादत नगर निवासी दीपू

सादाबाद निवासी जितेंद्र उर्फ कंजा राया के अनौड़ा निवासी कुलदीप सादाबाद निवासी जाहिद

ये हैं फरार
देवेंद्र जाट, मथुरा के राया निवासी सौरभ जाट, दिनेश, मुरसान निवासी संतोष जाट, वृंदावन निवासी नीरज, राया के सारस निवासी पिंटू और सूरज ठकू झज्जर निवासी सोनू फरार हैं।
खुलासा करने वाली टीम

एसआइ नितिन कसाना, एसआइ आशीष कुमार सिंह, मोहर सिंह, अजय यादव, एसओ कागारौल हरीशंकर चंद, एसआइ अजय किशोर, शैलेंद्र सिंह, अंजीश कुमार, प्रदीप सेंगर, राजेश पाल सिंह, एचसीपी सुनील तिवारी, कांस्टेबल महेश पाठक, सर्वेश, आदेश, प्रशांत, मुन्नालाल दुबे शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

7 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago