ह
मीरपुर। नीलोफर। स्कूल में अध्यापक कक्षा को छोड़कर अन्य कमरे में बैठकर गपशप में मशगूल थे। उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर स्कूल में पहुंच गए। स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि बच्चे बाहर खुले मैदान में धूप में बैठकर स्वयं ही किताबें पढ़ रहे हैं, जबकि अध्यापक अलग कमरे में बैठकर टाइम पास कर रहे हैं। उपायुक्त ने ऐसे अध्यापकों को लताड़ लगाई। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जिला के एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षाओं से नदारद रहने वाले शिक्षकों की क्लास भी लगाई गई।
उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला के औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में तैनात वालंटियर टीचर के अलावा अन्य शिक्षक कक्षाओं में अध्यापन का कार्य नहीं कर रहे थे, जबकि दो शिक्षक तो कमरों के अंदर बैठे हुए थे, जबकि उनकी कक्षाओं के बच्चे बाहर धूप में बिना शिक्षकों के पढ़ाई कर रहे थे। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने स्कूल में कमजोर बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। दो सप्ताह के पश्चात पुनः इस स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा, ताकि बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार के बारे में आवश्यक कदम उठाए जा सकें। डीसी ने सेंटर हैड टीचर को भी निर्देश देते हुए चौथी कक्षा की दो छात्राओं के आत्मविश्वास में काफी कमी होने पर उनके अभिभावकों से बात करने के लिए कहा गया है, जबकि पांच विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी स्कूल में बच्चों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में चर्चा करने के लिए कहा गया है, ताकि इन बच्चों का सही मार्गदर्शन किया जा सके।