Categories: Crime

करंडा प्रमुख पति अमरनाथ यादव की सरेराह गोली मारकर हत्या

वाराणसी। तारिक़ आज़मी। करंडा प्रमुख पति अमरनाथ यादव की सरेराह गोली मारकर हत्या की खबर मिली है। घटना वाराणसी के अकठा(पहड़िया) में शनिवार की सुबह करीब दस बजे की है। मृतक के निकटस्थ सूत्रों ने बताया कि वह अपनी पत्नी करंडा ब्लाक प्रमुख रजावती देवी तथा पुत्र के साथ गाड़ी से वाराणसी स्थित पहड़िया आवास पर लौट रहा था। उसी बीच उसकी गाड़ी पंक्चर हो गई।

चालक को पंक्चर दुरुस्त कराने को कह पत्नी-पुत्र के साथ वह पैदल ही आवास के लिए निकल पड़ा। तभी बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और उसे गोली मार चलते बने। आनन फानन में अमरनाथ को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल पहुचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूत्रो की माने तो अमरनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना क्यों हुई यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल पर वाराणसी के पुलिस कप्तान आकाश कुल्हरी भी पहुचे। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

पुलिस की मानी जाए तो अमरनाथ हेरोइन का बड़ा तस्कर रहा है। विगत वर्ष 26 अप्रैल में सैदपुर क्षेत्र में हत्या के प्रयास में उसे गिरफ्तार किया गया था लेकिन दूसरे दिन मुहम्मदाबाद कोतवाली से कोर्ट लाते वक्त भुतहियाटांड़ के पास हाइवे पर उसके साथी पुलिस की गाड़ी जबरिया रोक अमरनाथ को गिरफ्त से छुड़ा ले गए थे। उसी बीच तत्कालीन एसपी डॉ.उमेशचंद्र श्रीवास्तव का तबदाला हो गया। उनकी जगह वैभव कृष्ण आए। वह आते ही अमरनाथ की तलाश में जुट गए। फरारी में सहयोग के आरोप में उन्होंने अमरनाथ के साथियों सहित दो पुत्रों को जेल भेजा। पुलिस के बढ़ते दबाव में आकर करीब दो माह बाद वह एसपी बंगला में खुद हाजिर हो गया। बाद में वह जमानत पर छूटा। इस बार क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में उसने अपनी पत्नी तथा दो पुत्रों को जीत दिलाई। अब उसकी तैयारी करंडा प्रमुख पद पर अपने बेटे को बैठाने की थी। अमरनाथ मूलतः करंडा थाने के सुआपुर गांव का रहने वाला था।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

8 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

9 hours ago