Categories: Crime

जल्द होंगे धुर विरोधी मुख़्तार और बृजेश आमने सामने।

गाजीपुर। मुरली मनोहर पाण्डेय। जी हा प्रदेश के दो बड़े धुर विरोधी जल्द ही एक दूसरे के आमने सामने होंगे। ऐसा किसी मैदान या खुली सड़क पर नहीं बल्कि अदालत में होगा। प्रदेश के दोनो चर्चित बाहुबली मुख्‍तार अंसारी और बृजेश सिंह बहुत जल्‍दी ही एक दूसरे के आमने-सामने होगें।
ऐसा इस कारण होगा कि उसरी कांड के मुकदमे में बृजेश सिंह के खिलाफ मुख्‍तार अंसारी गवाही देगें।

इस मुकदमे में चार्जशीट की कार्रवाई हो चुकी है। 5 फरवरी 2016 को गवाही की कार्रवाई अदालत में होगा। यह जानकारी अधिवक्ता लियाकत अंसारी ने दी है।
आपको इस घटना के सम्बन्ध में बताते चले कि वादी मुकदमा के अधिवक्ता के आरोपो के अनुसार 15 जुलाई 2001 में मऊ के बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी अपने आवास मुहम्‍मदाबाद से अपने निर्वाचन क्षेत्र मऊ के लिए सड़क मार्ग से दो गाडि़यों के काफिले के साथ जा रहें थे। उसरीचट्टी के समीप पहले से घात लगाये हमलावरों ने जो कुछ ट्रक में सवार थे और कुछ सड़क के किनारे अगल-बगल झाडि़यों में छिपे थे। विधायक का काफीले पर स्‍वचालित हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में विधायक मुख्‍तार अंसारी घायल हो गये थे। विधायक के सरकारी गनर व एक कार्यकर्ता बाबू राईनी की गोली लगने से घटना स्‍थल पर ही मौत हो गयी थी। जवाबी फायरिंग में एक हमलावर भी मारा गया। इस हमले में मुख्‍तार अंसारी के साथ उनके  परिवार के सदस्‍य तन्‍नू अंसारी एवं साथी अफरोज खां उर्फ चुन्‍नू पहलवान, जफर खां उर्फ चंदा, तौकिर, सरफराज, इजराइल, चालक सुरेंद्र शर्मा व रमेश भी गोली लगने से घायल हो गये थे।
घटना की प्राथमिकी मुहम्‍मदबाद थाने में विधायक मुख्‍तार अंसारी ने माफिया डॉन बृजेश, त्रिभुवन सिंह व अनिल सिंह तथा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी थी। चुंकि घटना के 15 वर्ष पूर्व से ही बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह फरार चल रहें थे। सन् 2008 में अभियुक्‍तों के पकड़े जाने के बाद अदालत में मुकदमा की ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सेशन कोर्ट में चार्ज बनाई जाने की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। अब इस केस में गवाही के लिए 5 फरवरी की तिथि निश्चित की गयी है। जल्‍द ही गवाही के क्रम में विधायक का सामना माफिया डॉन बृजेश सिंह से होगा।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

1 day ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

1 day ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago