Categories: Crime

कैफियत एक्सप्रेस में एडीजे आजमगढ़ के साथ लूट

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी।  ट्रेन में सुरक्षा के तमाम इंतजाम के दावे उस समय खोखले हो गए जब कैफियत एक्सप्रेस के एसी कोच में एडीजे के साथ लूट हो गई। एडीजे के साथ लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरा चेन पुलिंग के बाद फरार हो गया।

आजमगढ़ के एडीजे कैफियत एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा करा रहे थे। आज कैफियत एक्सप्रेस के कानपुर से उन्नाव रवाना होने के समय एक यात्री एसी कोच में घुस गया।

जब तक एडीजे अनिल कुमार कुछ समझ पाते तब तक वह उनका बैग लेकर कोच के बाहर निकल गया। एडीजे ने उसका पीछा किया तो उसने उन्नाव के गंगा घाट रेलवे स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर दी। इसके बाद वह बैग लेकर फरार हो गया। एडीजे की तहरीर के अनुसार मरे कंपनी पुल कानपुर के पास ट्रेन की रफ्तार कम होने पर चोर एसी कोच में सवार हो गया। एसी कोच में सवार चोर उनके सिर के नीचे से बैग लेकर भाग निकला। उनहोंने उन्नाव जीआरपी को तहरीर दी है। बैग में 50 हज़ार रूपये नकद तथा जरुरी कागजात बताये जा रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

नशे में धुत जीजा कर रहा था अपनी पत्नी से झगड़ा, बीच में आया साला तो चबा लिया जीजा ने साले का होठ

मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…

12 hours ago