Categories: Crime

कानपुर – सपा नेताओ की थानेदार को धमकी।

कानपुर। दिग्विजय सिंह। “बन रहा आज, सवर रहा है कल” यह पंक्ति आपको सूबे के चौराहो पर आज कल अक्सर लिखी हुई देखने को मिल रही होंगी लेकिन इन इबादतों से परे कानपुर के गोविन्द नगर थाने में थानेदार को हूल देते और मनमाफिक कार्यवाही कराने के लिए जमा सपा नेताओ की भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि जब तब सपा मुखिया अपने सिपहसालारों पर नकेल कस उन्हें कानून का पाठ नहीं पढ़ाते तब तक उत्तर प्रदेश की जनता का न आज बनेगा और न संवरेगा कल।

कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के नौरैय्या खेड़ा इलाके में कल रात एक मामूली सा विवाद हो गया था और उस मामूली से विवाद में आज दोपहर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के दबंग  नेता जाकिर हुसैन अपने  एक दर्जन साथियो के साथ गोविन्द नगर थाने में जा धमके और थानाध्यक्ष को मनमाफिक कार्यवाही करने के लिए मजबूर करने लगे सिर्फ इतना ही नहीं सत्ताधारी नेता जी ने थाना प्रभारी निरीक्षक  पर मांडवाली करने तक के कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें धरना प्रदर्शन की धमकी तक दे डाली। दरसल कल दादानगर फैक्ट्री इलाके में शादी समारोह से कुछ दूरी पर फैक्ट्री संचालक आदित्य अपने साथियो के साथ कार में मौजूद थे इलाके के लोगो का आरोप है की कार में एक महिला  मौजूद थी और उसमे अश्लील हरकते हो रही थी जिसे बस्ती के एक लड़के ने देखा तो कार में मौजूद लोगो ने  बच्चे पर तमंचा भी तान दिया। अँधेरे का फायदा उठाकर कार वहा से निकल गयी। आज सुबह बस्ती के लोगो ने जब कार देखी तो उनका गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने कार पर पत्थर चला दिए। इस हंगामे की सुचना पर थाने की फ़ोर्स  मौके पर पंहुचा और लाठी पटक कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद वहा कथित नेता जी पहुंचे और थाने में घूम-घूम कर पुलिस को कोसते रहे इन्हे ये भी शर्म न आई की इनके इस हंगामे से इनकी सरकार की ही फजीहत होगी। मगर अफ़सोस की इस पूरे मामले में पुलिस असहाय और बेबस नजर आई। वही इस मामले में पुलिस ने एक युवक को दबाव के चलते हिरासत में ले लिया है।
pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

24 mins ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

2 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

4 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

23 hours ago