Categories: Crime

इश्क का ऐसा चक्कर- तीन बच्चों की माँ कुँवारे देवर संग रफूचक्कर।

शाहजहाँपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। इस कलयुग मे जो भी न हो जाये उसे कम ही माने, क्योकि कुॅवारे तो है बदनाम लेकिन क्या कहां जाये जब शादी शुदा औरते करने लगे ऐसे बूरे काम। जो तीन बच्चो की माँ अपने कुॅवारे देवर को दिन मे दवा के बहाने ले के हो गई फुर्र।

मामला थाना कोतवाली की एक महिला की शादी जावेद (काल्पनीक नाम) के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अब से कई साल पहले जावेद पुत्र स्व0 नावेद (काल्पनीक नाम) के साथ हुई थी। जिससे एक पुत्र व दो पुत्रिया हुई। पुत्र तो ननिहारे मे ही छोड़ दिया वही उसका पालन पोषण हो रहा है। और दो लड़िकया माँ के पास रहती थी। जावेद (काल्पनीक नाम) सीधा साधा व्यक्ति है और जावेद (काल्पनीक नाम) का छोटा भाई आशिक (काल्पनीक नाम) का अपनी भाभी से नेन मटका काफी समय से चल रहा था। चूकि मामला परिवारिक होने के नाते पास पड़ोसी व रिश्तेदारो को इसकी खबर नही लग सकी। मामला तब सामने आया और मोहल्ले वासियो की भी तब समझ मे आया कि जब देवर भाभी की आशिकी के चर्चे उस समय चालू हुए जब दिनांक 04 फरवरी 2016 को दोपहर 01 बजे महिला अपनी बच्ची को साथ लेकर अपने देवर आशिक (काल्पनीक नाम) को भी साथ मे लिया और घर से इस तरह दोनो सीना तान के निकले। जब पास पड़ोसियो ने पूछा कि कहां कि तैयारी है तो उस पर कल्युगी लड़के की भावज बोली कि दवाई लेने जा रहे है जब शाम तक दोनो वापस नही आये तो मोहल्ले वालो का ध्यान हट ही गया था। लेकिन लड़के और महिला के परिवार वालो का माथा ठनकां लेकिन मामला घरेलू होने की वजह से उन लोगो ने पास पड़ोसियो को इसकी भनक नही लगने दी। लेकिन धीरे-धीरे समय बीतता गया और रात होती गई वैसे-वैसे लड़के व महिला के परिवार वालो के चेहरे भी मुरछाने लगे। इसी बीच पास पड़ोसी मामले को चरज गये कि कोई न कोई तो बात है जिस घर मे हर समय खुशी का महौल हो उस घर मे मामतम सा छाया। इस बात की जब पास पड़ोसियो ने खोज लगाई तो फिर देवर व भावज की प्रेम कहानी घर की चार दीवारी से बाहर आई। धीरे-धीरे फिर लोगो को पता चला कि शादी शुदा और तीन बच्चो की माँ अपने सीधे साधे पति को छोड़कर हो गई अपने देवर के साथ रफू चक्कर। इस मामले मे जब थाना कोतवाली के हल्के के दरोगा से बात हुई तो दरोगा के अनुसार अभी तक यह मामला उनके संज्ञान मे नही है। लेकिन परिवार वाले देवर भावज को ढूढने मे लगे हुये है। और मोहल्ले मे भी काफी चर्चा का विषय देवर भाभी की प्रेम कहानी का बना हुआ है।
pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

5 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

6 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

8 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago