Categories: Crime

जौनपुर के प्रमुख समाचार रविन्द्र दुबे की ज़ुबानी

★1★ जौनपुर वाराणसी आज़मगढ़ जी०टी० रोड पब्लिक ने किया जाम, ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए बी॰डी०सी० तहसीलदार सिंह को अगवा करने का हो रहा है विरोध, बजरंग नगर पुलिस चौकी के पास का है मामला
★2★प्रमुख चुनाव के विवाद मे चन्दवक थाना अन्तर्गत बजरंग नगर मे गोली चली किसी अप्रिय घटना कि सूचना नही, बजरंग नगर मे रोड पर लोगो ने लगाया जाम !
★3★ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी ने भरा पर्चा
जलालपुर। ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार के दिन सपा के अधिकृत ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी वार्ड संख्या 47 से संदीप सिंह ने दो सेट पर्चा भरे है।

पहले सेट मे वार्ड संख्या 37 से प्रस्तावक दिनेश सिंह तथा अनुमोदक वार्ड संख्या 77 से विजय मिश्रा और दूसरे सेट मे वार्ड संख्या 85 से प्रस्तावक वंशगोपाल तथा वार्ड संख्या 25 से अनुमोदक संजय सिंह हुये ।तथा दूसरे वार्ड संख्या 16 से प्रत्याशी शिव शंकर यादव का एक सेट पर्चा भरा गया । इनके प्रस्तावक वार्ड संख्या 68 से आशीष यादव तथा अनुमोदक वार्ड संख्या 15 से मुन्ना अहमद हुये ।प्रत्याशीयों का नामांकन निर्वाचन अधिकारी राजीव सिंह तथा मजिस्ट्रेट बी के गुप्ता तथा ए डी ओ पंचायत उदयनारायन सिंह के समक्ष किया गया ।संदीप सिंह के नामांकन मे सपा पूर्व सांसद तुफानी सरोज सपा जिला उपाध्यक्ष इंदु प्रकाश सिंह पमपम युवा नेता रामचन्दर सिंह तथा पूर्व उप चेयरमैन जिला पंचायत श्री धर सिंह के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिग की उत्तम व्यवस्था राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे किया गया । तथा अनिल सिंह सुमीत सिंह विशेष सहयोगी रहे । थानाध्यक्ष अनिल सिंह एस आई रूद्र भान पाण्डेय व नरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर सक्रिय रहे ।

★4★जौनपुर कैलेक्ट्रेट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय का बीती रात निधन ।
★5★प्रमुख प्रत्याशी के पति शंकर यादव के लोगो के द्वारा सतीश सिंह बी डी सी सदस्य लेवरुवा गावं, ये बजरंग नगर बाजार मे चाय पी रहे थे तभी चार पहिया वाहन से आये और मारते पीटते ज़बर्जस्ती उठा ले गये और हवा मे हथियार से 3 गोली दागते हुई भाग गये,
परिजन थाने पर गये तो एफ आई आर नही लिखा गया तो बाजार वासी और परिजन बजरंग नगर बाजर जाम कर दिये है,और ये जाम 3 बजे से अभी तक लगा है, मौके पर चन्दवक थाना, एस डी एम, सी ओ, कोतवाल आदि मौजूद है
परिजनों कि माँग है कि एफ आई आर दर्ज कि जाय और सतीश सिंह को बन्धको से छुड़ाया जाय और परिजनों का आरोप है यह सपा सरकार कि कारस्तनी है
★6★सत्ता के इशारे पर खारिज हुआ पर्चा
निवर्तमान ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह का आरोप
जौनपुर। ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के लिए दाखिल किए गए दो उम्मीदवारों के पर्चे में एक प्रत्याशी का जमानत राशि की रसीद न लगी होने के चलते पर्चा जांचोपरांत खारिज कर दिया गया। आरोप है कि सत्ता की हनक में पर्चा खारिज हुआ है।
★7★खुटहन ब्लाक प्रमुख पद को लेकर सपा द्वारा घोषित उम्मीदवार सरयू देवी तथा निवर्तमान ब्लाक प्रमुख और प्रतापगढ़ के सांसद कुवँर हरिबंश सिंह के पुत्र रमेश सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने नामांकन दाखिल किया था। शुक्रवार को पर्चे की जांच के दौरान आरओ विनोद सिंह, एसडीएम शाहगंज राकेश गुप्ता ने दाखिल किए गए पर्चे में जमानत राशि की रसीद न होने की बात कहकर नीलम सिंह का पर्चा खारिज कर दिया। उधर उनके पति रमेश सिंह ने रसीद की फोटो कापी दिखाते हुए कहा कि पर्चे के साथ रसीद की मूल कापी नत्थी कर लगाई गई थी। जिसे सत्ता की हनक के चलते पर्चे से निकालकर फेंक दिया गया। यही नहीं ब्लाक मुख्यालय के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर अंदर बंद कमरे में जांच की कवायद की गई। मुझे भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। सत्तारूढ़ नेता के दबाव के चलते ऐसा कारनामा किया गया। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर हम उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
उधर आरओ विनोद सिंह का कहना है कि निवर्तमान प्रमुख द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप गलत है। नामांकन में जमा रसीद नहीं लगाई गई थी।
★8★जब फफक कर रो पड़े प्रमुख
पर्चा निरस्त किए जाने की आधिकारिक घोषणा होते ही रसीद की कापी लोगों को दिखाते हुए निवर्तमान प्रमुख रमेश सिंह फफक कर रो पड़े। इससे वहां का माहौल अजीब सा हो गया। उन्होंने रुधे गले से बताया कि यही वह रसीद है जिसकी मूल कापी गायब कर मेरी पत्नी का पर्चा खारिज कर दिया गया। यदि मैंने 25 सौ रुपये की जमानत राशि रसीद नहीं लगाया था तो उसकी फोटो कापी मेरे पास कहां से आ गई। मेरे पास दाखिले की हस्ताक्षरयुक्त कापी भी है। बावजूद इसके पर्चा खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इसके पहले मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्वक दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया।विदित हो कि रमेश की पहचान इलाके में लोकप्रिय नेता की है।जो जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों की हिमायत व् सम्म्मान करते हैं।उनके साथ सत्ता के इस घिनौने खेल को लेकर सर्वत्र निंदा हो रही है।
★9★कमाकर घर लौट रहे युवक को जहर खुरानो ने लुटा।हण्डिया निवासी मुरलीधर बना जहर खुरानो का शिकार।जंघई रेलवे स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस से उतरे युवक को एम्बुलेंस से लेकर पुलिस पहुँची मछलीशहर सी एच सी पर।भर्ती युवक का चल रहा इलाज।
★10★मीरगंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरी से दहशत । शुक्रवार की रात में चोरो ने शारदा ज्वेलर्स की दूकान से लगभग 18 हजार नकद 500 ग्राम चांदी को किया पार। जबकि मिश्रा मेडिकल स्टोर से 12000 नगदी एवम् दवाइयो पर फेरा हाथ।लोगो में दहशत।
pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

24 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

1 hour ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago