Categories: Crime

कानपुर-फिर दिया अपराधियो ने पुलिस को चुनौती।

कानपुर। मोहम्मद नदीम। शहर के लुटेरों ने आज की दोपहर कानपुर पुलिस को एक और चुनौती दे डाली। इस बार लुटेरों का शिकार दरोगा की पत्नी बनी। बाइक सवार लुटेरों ने साउथ सिटी के व्यस्त चौराहे पर दरोगा की पत्नी का पर्स लूट लिया। वारदात के दौरान दरोगा की पत्नी नीचे गिर पड़ीं। सनसनीखेज वारदात की सूचना पाते ही किदवईनगर इंस्पेक्टर फाजिल सिद्दीकी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वारदात का वीडियो एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुई लुटेरों की फुटेज के आधार पर सुरागरशी कर रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यूं तो हर दिन कोई न कोई शहरी राह चलते लुटेरों का शिकार बनता है लेकिन मंडे की दोपहर कानपुर कोतवाली में तैनात दरोगा पीके तिवारी की पत्नी नीलम तिवारी हो गईं। नीलम अपनी बहू रश्मी तिवारी के साथ स्कूटी से बिनोवा नगर स्थित बैंक में गई थीं। वहां से सास-बहू घर के लिए चलीं। दोनों लोग लालकालोनी स्थित गुप्ता चौराहे के पास पहुंची ही थीं कि पीछे से आ रहे लाल रंग की बाइक सवार दो लुटेरों ने अपनी गाड़ी रश्मी के बगल में लगा दी। पीछे बैठे लुटेरे ने झपट्टा मार नीलम का पर्स छीन लिया। अचानक हुए हमले से सास-बहू सहम गईं। नीलम तिवारी कुछ समझ पाती कि वह नीचे ही गिर पड़ी। आसपास के लोग भी कुछ नहीं समझ पाए। लुटेरे पर्स छीनने के बाद मौके से भाग निकले। सास-बहू ने जब स्थानीय लोगों को जानकारी दी तो लोग लुटेरों को खोजने लगे लेकिन तब तक दोनों लुटेरे जनता की नजरों से ओझल हो चुके थे। नीलम के मुताबिक पर्स में पायल और अंगूठी के साथ एक हजार रुपए भी थे। वारदात की सूचना पाकर इंस्पेक्टर फाजिल सिद्दीकी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चेकिंग भी कराई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। वहीं पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब पुलिस ने खंगाला तो घटनाक्रम का पूरा वीडियो कैद मिला। फुटेज को मीडिया को देने के साथ पुलिस ने भी उसी आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को उठाया है। वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि पूरे दिन यहां पर आवारा लड़के तेज गति से बाइक चलाते हैं। यही लड़के मौका पाकर वारदात को अंजाम देते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस न तो यहां परय गश्त करती है और न ही पिकेट ड्यूटी।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

11 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

15 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

23 hours ago