वाराणसी। मंसूर आलम औटीमम नीलोफर। रेल में हड़ताल की बाबत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में सोमवार को 61 फीसद मतदान हुए। इसके लिए वाराणसी के डीआरएम दफ्तर व मंडुआडीह, आजमगढ़, बलिया, मऊ, छपरा, सीवन, भटनी, देवरिया आदि स्टेशनों पर बूथ बनाए गए थे।
इधर, उत्तर रेलवे में दूसरे दिन सोमवार को भी मतदान कराया गया। उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों ने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मियों से वोट डलवाए। सोमवार को लगभग पांच सौ मतदान हुए।
नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के सचिव राजेश सिंह ने बताया कि संगठन की ओर से 11 व 12 फरवरी को मतदान करने की व्यवस्था की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के जोन सहायक महामंत्री एनबी सिंह ने बताया कि 11 व 12 फरवरी को ही वाराणसी मंडल में वोट डाले जाएंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर रेलकर्मी लामबंद हैं। केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया तो हड़ताल तय हैं।
हड़ताल क्यों करना चाहते है
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों मेंD संशोधन हो। बंद किए गए भत्ते को लागू हो, महंगाई के अनुसार वेतन बढ़ोत्तरी, आरोप है कि वर्तमान में मामूली वृद्धि की सिफारिश की गई है। मतदान के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मिले परिणाम को रेलवे बोर्ड को सौंपा जाएगा। इसके बाद हड़ताल की नोटिस दी जाएगी। मांगें पूरी नहीं करने पर नोटिस में दी गई तिथि से देशभर के रेलकर्मी हड़ताल पर चल जाएंगे।
फारुख हुसैन डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा कर अमेरिकी राष्ट्रपति पद का…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता थाने में तैनात 2023 बैच की महिला सब-इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा का…
अनुपम राज वाराणसी: फूलपुर पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित अभियुक्त चन्दन सोनी को…
शफी उस्मानी वाराणसी: बुधवार को छठ महापर्व की पूर्व संध्या पर असि घाट से संत…