Categories: Crime

क्राइम कंट्रोल के लिए कानपुर के कई थानेदार का तबादला

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। शहर में बढ़ रहे अपराध व अपराधियों पर नकेल न कस पाने वाले थानाध्यक्षो व प्रभारी निरीक्षकों को एसएसपी ने इधर से उधर कर दिया है, तो वहीं पूर्व चकेरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी को सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है।
दरअसल शहर में जिस तरह लूट, चोरी, दुष्कर्म जैसी कई घटनाये लगातार बढ़ती जा रही हैं और थाना पुलिस उस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है। ऐसे थानाध्यक्षों को एसएसपी शलभ माथुर ने फेरबदल किया है। जिसमें बिठूर किशोर कुमार सिंह को कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

क्राइम ब्रांच से अजय कुमार सिंह द्वितीय को चकेरी थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पनकी थाना के एमआईजी चौकी प्रभारी अमरपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर थाने का कार्यभार सौपा गया है।

नजीराबाद एसओ बृजेश कुमार यादव को बिधनू थाने की कमान मिली है। क्राइमब्रांच जितेन्द्र कुमार सिंह को ग्वालटोली थानाध्यक्ष, जबकि ग्वालटोली थानेदार प्रभात कुमार सिंह को थानाध्यक्ष महाराजपुर बनाया गया है।

ककवन थाने के थानेदार वीरेन्द्र प्रताप सिंह को नजीराबाद थाने की कमान सौपी गयी है। आलोक यादव को पुलिस लाइन से सजेती थाना में तैनाती दी गयी है। चमनगंज दलेलपुरवा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाण्डेय को ककवन थाने भेजा गया है। जबकि चौबेपुर थाने में तैनात थानेदार एसओ कृष्ण कुमार अनिल हत्याकांड का खुलासा न भी नहीं कर सके है।

लेकिन एसएसपी ने उन पर अपना भरोसा जताते हुए चमनगंज थाने का थानाध्यक्ष बनाया है। राजेश कुमार सिंह सजेती थानाध्यक्ष से अर्मापुर भेजा गया हैं। अर्मापुर एसओ रामफल प्रजापति को वरिष्ठ उपनिरीक्षक चौबेपुर बनाया गया है। चकेरी कार्यवाहक एसओ हरीशंकर मिश्रा की अच्छी कार्यशैली को देखते हुए फीलखाना थाने का थानेदार बनाया गया है।

प्रभारी निरीक्षक फीलखाना रामअवध सिंह को क्राइम ब्रांच (विवेचना विंग) तो वहीं फुरकान हत्याकांड में हत्यारोपियों को पकड़ न पाने वाले चमनगंज थानाध्यक्ष रामशंकर पाण्डेय को गंगाघाट चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

स्वरुपनगर में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक जे.पी शर्मा व गंगाघाट चौकी प्रभारी संदीप सिंह को क्राइम ब्रांच सर्विलांस विंग का कार्य सौपा गया है।

वहीं पिछले दिनो चकेरी गैंगरेपकांड में पीडि़त की सुनवाई न करने पर एसएसपी द्वारा लाइन हाजिर किए गये चकेरी इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी को प्रभारी सर्विलांस सेल बनाया गया गया है। बिधनू थानाध्यक्ष रामलाल पाण्डेय को क्राइम ब्रांच (स्वाट) भेजा गया है।।

pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

13 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

13 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

14 hours ago

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिला अदालत का ज़मानती वारंट, बोली ‘जिंदा रहूंगी तो अदालत में ज़रूर पेश होऊगी’

मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…

15 hours ago