Categories: Crime

क्राइम कंट्रोल के लिए कानपुर के कई थानेदार का तबादला

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। शहर में बढ़ रहे अपराध व अपराधियों पर नकेल न कस पाने वाले थानाध्यक्षो व प्रभारी निरीक्षकों को एसएसपी ने इधर से उधर कर दिया है, तो वहीं पूर्व चकेरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी को सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है।
दरअसल शहर में जिस तरह लूट, चोरी, दुष्कर्म जैसी कई घटनाये लगातार बढ़ती जा रही हैं और थाना पुलिस उस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है। ऐसे थानाध्यक्षों को एसएसपी शलभ माथुर ने फेरबदल किया है। जिसमें बिठूर किशोर कुमार सिंह को कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

क्राइम ब्रांच से अजय कुमार सिंह द्वितीय को चकेरी थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पनकी थाना के एमआईजी चौकी प्रभारी अमरपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर थाने का कार्यभार सौपा गया है।

नजीराबाद एसओ बृजेश कुमार यादव को बिधनू थाने की कमान मिली है। क्राइमब्रांच जितेन्द्र कुमार सिंह को ग्वालटोली थानाध्यक्ष, जबकि ग्वालटोली थानेदार प्रभात कुमार सिंह को थानाध्यक्ष महाराजपुर बनाया गया है।

ककवन थाने के थानेदार वीरेन्द्र प्रताप सिंह को नजीराबाद थाने की कमान सौपी गयी है। आलोक यादव को पुलिस लाइन से सजेती थाना में तैनाती दी गयी है। चमनगंज दलेलपुरवा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाण्डेय को ककवन थाने भेजा गया है। जबकि चौबेपुर थाने में तैनात थानेदार एसओ कृष्ण कुमार अनिल हत्याकांड का खुलासा न भी नहीं कर सके है।

लेकिन एसएसपी ने उन पर अपना भरोसा जताते हुए चमनगंज थाने का थानाध्यक्ष बनाया है। राजेश कुमार सिंह सजेती थानाध्यक्ष से अर्मापुर भेजा गया हैं। अर्मापुर एसओ रामफल प्रजापति को वरिष्ठ उपनिरीक्षक चौबेपुर बनाया गया है। चकेरी कार्यवाहक एसओ हरीशंकर मिश्रा की अच्छी कार्यशैली को देखते हुए फीलखाना थाने का थानेदार बनाया गया है।

प्रभारी निरीक्षक फीलखाना रामअवध सिंह को क्राइम ब्रांच (विवेचना विंग) तो वहीं फुरकान हत्याकांड में हत्यारोपियों को पकड़ न पाने वाले चमनगंज थानाध्यक्ष रामशंकर पाण्डेय को गंगाघाट चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

स्वरुपनगर में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक जे.पी शर्मा व गंगाघाट चौकी प्रभारी संदीप सिंह को क्राइम ब्रांच सर्विलांस विंग का कार्य सौपा गया है।

वहीं पिछले दिनो चकेरी गैंगरेपकांड में पीडि़त की सुनवाई न करने पर एसएसपी द्वारा लाइन हाजिर किए गये चकेरी इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी को प्रभारी सर्विलांस सेल बनाया गया गया है। बिधनू थानाध्यक्ष रामलाल पाण्डेय को क्राइम ब्रांच (स्वाट) भेजा गया है।।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

14 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

15 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

15 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

16 hours ago