लखनऊ। समर रुदौलवी। क्या पर्यटन विभाग को ऐसा हंगामा खड़ा होने का ही इंमतजार था। पहले तो पर्यटन विभाग ने अपने पोस्टरों में कृष्ण के साथ राधा की अर्धनग्न तस्वीर लगा कर विवाद को जन्म दिया फिर जब इस मामले ने तूल पकड़ लिया तो न सिर्फ पुराने पोस्टर्स को उतरवाया गया बल्कि नए पोस्टर्स भी लगा दिए गए। अब इन नए पोस्टरों में राधा को शालीन कपड़े पहने दिखाया गया है।
ज्ञात हो कि वैलेंनटाइन-डे यानि 14 फरवरी को यूपी सरकार पर्यटन दिवस के रूप में मना रही है। इस मौके पर वाजिद अली शाह फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जिसके विज्ञापन की होर्डिंगों में भगवान श्रीकृष्ण और राधा की तस्वीर लगाई गई थी। इसमें राधा को अर्द्धनग्न दिखाया गया था। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। हिंदू सेना और बीजेपी ने पोस्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया। देर शाम एलएलबी के छात्र विनय तिवारी ने विवादित पोस्टर को फाड़ दिया।इससे पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं इस पर जमकर बवाल काटा। गोमतीनगर के समतामूलक चौराहे पर विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि पर्यटन विभाग को ऐसे विज्ञापन नहीं लगाने चाहिए थे। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि यूपी सरकार हमेशा से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करती रही है।