Categories: Crime

बंधुआ मजदूरी करने को मजबूर दम्पति

आगरा। कुलदीप यादव। आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र में दबंग ठेकेदार द्वारा एक दम्पति परिवार को बंधुआ मजदूरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले दंपत्ति को आज़ाद करा दिया है। गिरफ़्तारी हेतु पुलिस दबिश दे रही है।
आगरा के बाह क्षेत्र के गांव चचिहा में सरकार द्वारा आईटीआई कालेज का निर्माण कार्य  कई बर्षो से  ठेकेदार की लेबर द्वारा किया जा रहा है।

वही एक दम्पति परिवार का आरोप है कि दबंग ठेकेदार विजय चौधरी ने हमें करीब पांच साल से दिन और रात मेहनत करने के बाद भी कोई पगार नही दी है और साथ ही रूपये मांगने और घर जाने की बात पर ठेकेदार के ग्रुर्गो के द्वारा मारपीट कर किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।इतना ही नहीं दम्पति परिवार को एक सप्ताह से राशन के लिए भी पैसा नहीं दिया गया है जिस कारण दम्पति का परिवार भुखमरी के कगार पर है।दम्पति जोडे ने ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई मगर दबंग ठेकेदार की दहशत के चलते कोई मदद के लिए सामने नहीं आया। पीड़ित ने ठेकेदार के ग्रुर्गो से नजर बचाकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराकर अपनी आप बीती सुनाते आंखों में आंसू छलक पडे सूचना पर पुलिस ने बताई गई जगह पर छापेमारी की ठेकेदार के गुर्गे भनक लगते ही भाग गये पुलिस मामले की जांच कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts