Categories: Crime

आगरा- 8 लाख की लूट, पुलिस जुटी जाँच में।

आगरा। शीतल सिंह “माया”। जगदीशपुरा में बोदला चौकी के पास सोमवार की रात बाइक सवार छह बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। शराब ठेकों से कलेक्शन कर लौटते कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर कर आठ लाख रुपये लूट लिए। गन फायर में कर्मचारियों का गनर घायल हो गया। नाकाबंदी कर चेकिंग कराई गई, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए।

ग्वालियर निवासी नवीन गुप्ता के शहर में एक दर्जन अंग्रेजी शराब तथा बीयर के ठेके हैं। उनका कार्यालय बोदला चौकी के पास गेटबंद कॉलोनी में है। 

सोमवार देर रात कर्मचारी कमलजीत ठेकों से कलेक्शन कर गनर पवन कुमार और चालक सुरेश के साथ कार से लौट रहा था। स्टेट बैंक के सामने कार खड़ी कर वे कैश लेकर कॉलोनी में जाने लगे। दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने उनको घेर लिया। कमलजीत से बैग लूटने का प्रयास किया, विरोध पर बदमाशों ने पवन की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। उसकी दोनाली बंदूक कब्जे में कर जमीन पर पटककर तोड़ दी।

इस पर दूसरी बाइक पर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एक गोली गार्ड पवन की बाह में लगी, बदमाश आठ लाख रुपयों से भरा बैग लूट भाग निकले। पुलिस चौकी के पास दुस्साहसिक वारदात के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके से बदमाशों द्वारा चलाई गोलियों के खोखे मिले हैं। एसपी सिटी सुशील घुले ने कहा कि लुटेरों का सुराग लगाने को प्रयास किए जा रहे हैं। 

घटना को संदिग्ध मान रही पुलिस
कर्मचारियों से आठ लाख रुपये लूटने की घटना पुलिस के गले नहीं उतर रही है। कर्मचारी कलेक्शन के बाद कार को रोजाना गेटबंद कॉलोनी के अंदर ले जाते थे। कार्यालय के सामने गाड़ी खड़ी करने के बाद रकम निकालते थे। सोमवार को उन्होंने कार अंदर ले जाने की बजाए बैंक के सामने खड़ी कर दी। कैश लेकर पैदल सड़क पार कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि गनर को लगी गोली धारदार हथियार का निशान प्रतीत हो रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago