Categories: Crime

चुनाव प्रेक्षक ने प्रभारी मण्डलायुक्त के साथ एमएलसी चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

बस्ती। संजय कुमार। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हेतु अधिकारियों को चेतावनी
विधान परिषद सदस्य चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रेक्षक आकाश त्रिपाठी(आई0ए0एस0) ने जिला पंचायत सभागार में प्रभारी मण्डलायुक्त अजय कुमार उपाध्याय व जनपद गोण्डा व बलरामपुर के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के कड़े निर्देश दिए हैं।

प्रेक्षक श्री त्रिपाठी ने बैठक में जिलाधिकारी गोण्डा व जिलाधिकारी बलरामपुर से चुनाव सम्बन्धी की गई तैयारियों के बारे विस्तृत जानकारी ली। उन्होने कहा कि यह हर हाल मंे सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी मतदाता प्रताड़ित न किया जाय और न ही वोट देने के लिए दबाव बनाया जाय एवं वोटरों की सुरक्षा भी हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होने दोनों जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि गहन चेकिंग अभियान चलाकर पैसों का लेनदेन रोकें तथा चुनाव में खलल डालने या दबंगई करने वालों को सीधे जेल भेजने की कार्यवाही करें। सभी जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि अभी से वोटर लिस्ट का स्वयं परीक्षण कर त्रुटि रहित बना दें ताकि मतदान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आने पावे। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि चुनाव ड्यूटी में रिटर्निंग अफसर क्ष्तिीय श्रेणी के अधिकारी वर्ग से कम नहीं होना चाहिए तथा चुनाव ड्यूटी रैण्डमाइजेशन कें आधार लगाई जाय।
प्रत्याशियों को प्रचार वाहन की अनुमति के बगैर प्रचार न करने दिए जायं व च्रार हेतु जारी परमिट वाहन के शीशे पर चस्पा करने बाद ही प्रचारकरने दिया जाये। इसके अलावा दोनों जनपदों में शिकायत के लिए शिकायत सेल बनाकर शिकायतों को नियमित निस्तारण भी कराया जाय। उन्होने कहा कि सभी थानाध्यक्ष किसी भी वोटर के खिलाफ बिना पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुमति के एफआईआर नहीं दर्ज करेगें तथा यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें कि किसी भी वोटर को वोट के लिए फर्जी मुकदमें में न फंसाया जाय। उन्होने दोनों पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिए कि जिन पुलिस अधिकारियों की तैनाती जिस भी थाने में है उनकी ड्यूटी चुनाव के दौरान उसी थाने में नहीं लगाई जाएगी। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे लाइट, मेज, तख्त सहित स्टेशनरी व बैलेट पेपर आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाय। कलेक्ट्रेट में स्थापित स्ट्रांग रूम की चैबीस घण्टेे सीसीटीवी कैमरे लगवाकर वेबकास्टिंग अनिवार्य रूप से कराई जाय। उन्होन ेस्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी की शिकायत पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में दौरान जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला, पुलिस अधीक्षक गोण्डा प्रदीप यादव, एसपी बलरामपुर, अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह, एएसपी गोण्डा आर0के0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला, एसडीएम सदर अविनाश कुमार, एसडीएम मनकाुपर वी0के0 सिंह, एसडीएम करनैलगंज अनिल मिश्र, एसडीएम तरबगंज जगदीश सिंह, सीओ सदर डा0 राजेश तिवारी, सीओ मनकापुर अमित किशोर, सीओ तरबगंज विजय आनन्द, सीओ करनैलगंज एस0 हम्द, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कमलेश सिंह, ईडीएम अमित गुप्ता सहित दोनों जनपदों के आरओ व एआरओ उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

20 hours ago