उसका आरोप है कि 26 जनवरी 2015 को कालेज की प्राचार्या सुशीला सचान परिवार से बेटी का भविष्य बनाने की बात बताकर उसे लखनऊ भेजने की बात कहीं। प्राचार्या की इस बात पर घर वालें राजी हो गये। जहां प्रचार्या ने 26 जनवरी 2016 को लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित शान्ति मैरीकोज नर्सिंगहोम में छात्रा को भिजवा दिया। छात्रा का आरोप है कि वहां के कर्मचारी उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और दूसरों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए छात्रा पर दबाब बनाना शुरु कर दिया। बेबस छात्रा बदमाशों के चुंगल में फंस गयी और अपनी लाज ऐसे ही लोगों के साथ लुटाती रही है।
कुछ दिन बाद छात्रा को कर्मचारियों से यह पता चला कि उसकी छोटी बहन को भी प्रधानाचार्या यहां भेज रही है। इस पर छात्रा ने विरोध किया और किसी तरह कानपुर पहुची। यहां पर छात्रा ने परिवार को आपबीती बयां की। जिसके बाद छात्रा ने समाजसेवी महिला अनिता दूआ के पास पहुची और उनकी मदद से प्रधानाचार्य को सजा दिलाने के लिए बर्रा थाने पहुची। थानेदार तुलसी राम पाण्डेय का कहना है कि मामला लखनऊ से जूड़ा होने के कारण पीडि़ता की तहरीर लेकर केस को लखनऊ के थाने में ट्रांसफर किया जायेगा। जबकि कृष्णानगर थानेदार का कहना है कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में नही आया है अगर आता है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
तारिक़ आज़मी वाराणसी: शहर को झकझोर देने वाले हत्याकांड के बाद गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट…
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…
फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…
मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…