Categories: Crime

देश के सबसे सस्ते स्मार्ट फोन फ्रीडम 251 पर सवाल उठाती इब्ने हसन ज़ैदी की रिपोर्ट।

“लेखक इब्ने हसन ज़ैदी”
देश का सबसे सस्ते स्मार्ट फ़ोन ”फ्रीडम -251” बुकिंग होने से पहले ही संदेह के घेरे में आ गया है। सोशल मीडिया में छाने के बाद जैसे ही बुकिंग की प्रक्रिया का वक़्त शुरू हुआ वैसे ही रिंगिंग बेल्स कंपनी की वेबसाइट ही क्रेश हो गई। अखबारों में कंपनी के विज्ञापनों में दिए गए कई फोन नंबरों से कोई संपर्क नही हो पा रहा है। जिसके बाद इस सस्ते स्मार्ट फोन फ्रीडम-251 का राज खुलता जा रहा है। कारपोरेट मिनिस्ट्री भी अब इसको लेकर हरकत में आ गई है और सूत्रों के अनुसार इसकी तहकीकात शुरू कर दी गई है। कुछ जानकारों ने पहले इस मोबाइल को लेकर सवाल उठाये थे।


किरीट सोमैया बोले बड़ा घोटाला हो सकता है ।।
251 रूपये के इस फोन का विज्ञापन अखबारों में सामने आया लोग बड़ी संख्या में कंपनी की वेबसाइट पर आने लगे। कंपनी को सेकण्ड 6 लाख से ज्यादा हिट मिल गए। ख़बरों के अनुसार आज बड़ी संख्या में लोग खुद कंपनी के नॉएडा स्थित दफ्तर पहुँच गए। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस सबसे सस्ते स्मार्ट फोन को लेकर कोई धोखाधड़ी हो रही है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि इसमें कोई बड़ा घोटाला हो सकता है।
कौन है कंपनी का मालिक ?
जानकारी के अनुसार इस कंपनी के डायरेक्टर मोहित गोयल शामली के रहने वाले हैं। उनके पिता एक छोटी सी ग्रोसरी की दुकान चलाते हैं। मोहित के पास मोबाइल इंजीनियरिंग से सम्बंधित कोई प्रोफेशनल अनुभव भी नही है। PNN24 न्यूज़ ने जब रिंगिंग बेल कंपनी की जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि मोहित ने सितम्बर 2015 को ही कंपनी शुरू की है। दिसंबर में उन्होंने धारणा गोयल से शादी कर ली, जिन्हे कि कंपनी का सीईओ बताया गया है।
कंपनी का पता नोएडा में-
कंपनी की वेबसाइट अनुसार कंपनी के दफ्तर का पता नॉएडा सेक्टर 63 में B -44 बताया गया है लेकिन दफ्तर को देखकर ऐसा लगता है कि यह कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया है। कंपनी के दफ्तर के बाहर गुब्बारे लटके अभी भी साफ़ दिखाई दे रहा है।
कम्पनी के पास इतने स्मार्ट फ़ोन कहाँ से आये ?
कई लोग सवाल यह भी उठा रहे हैं कि कंपनी ने जब इन स्मार्ट फ़ोन को इम्पोर्ट ही नही किया तो वह आये कहा से क्योंकि कंपनी का कहना है कि वह अब अपनी मेनिफ़ेक्चर दफ्तरों को भविष्य में उत्तराखंड में बनाने की सोच रही है। वहीँ इस मोबाइल फ़ोन के उद्घाटन के मौके पर मनोहर परिकर आने वाले थे लेकिन वह नही आये।
प्रमोशन के दौरान कंपनी ने दिखाया दूसरी कंपनी का फोन
कहा जा रहा है कि इस कंपनी के विज्ञापन में ही करोड़ों रूपये खर्च किये गए। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने प्रमोशन में जो स्मार्ट फोन दिखाए उनमे एडकॉम नामक कंपनी का लोगों था जब  एडकॉम कंपनी से बात की गई तो उन्होंने माना कि यह उन्ही की कंपनी का मोबाइल है। उनका कहना था कि उन्हों किसी से इस फ़ोन को लेकर कोई डील नही की है। जिसके बाद रिंगिंग बेल को संदेह और भी गहराता जा रहा है।
क्या कहती है फ़ोन की कीमत को लेकर मोबाइल इंडस्ट्री ।
जब तहकीकात इस बात को लेकर करनी शुरू की कि आखिर सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन किस कीमत में मिल रहा है। जो बात इस तहकीकात में पता लगी उससे साफ़ हुआ कि चीन में बना सिमटेल कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन भी 1800 रूपये से कम में में मिलता है। 

दिल्ली के सबसे बड़े मोबाइल मार्केट के कुछ डीलरों से भी जब इस सम्बन्ध में बातचीत की गई तो उनका मानना था कि सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन 1100 रूपये से कम में नही मिल सकता। 

कुछ मोबाइल इम्पोर्टर से बातचीत में पता चला कि कई बार चीन से इम्पोर्ट की गई शिपमेंट कुछ कारणों से रद्द की जाती है। वह रद्द की गई शिपमेंट सस्ते कीमत में बेच ली जाती है लेकिन उन मोबाइल की कीमत भी इतनी कम नही हो सकती। मोबाइल जानकारों का कहना है कि सबसे सस्ते स्मार्ट फ़ोन की कीमत की डिस्प्ले की कीमत 500 से कम नही है।  

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago