Categories: Crime

पत्रकारो का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा- अवनीश दीक्षित।

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। नई दिल्ली के जेएनयु और फिर पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारो के साथ हुवे दुर्व्यवहार और मार पीट पर कानपुर प्रेस क्लब और आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आइरा) ने कडा रुख अख्तियार करते हुवे कानपुर में “पेन-डाउन” हड़ताल किया और एक जुलूस निकाल कर इन दो घटनाओ पर अपना विरोध दर्ज करवाते हुवे राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक मांग पत्र आज कानपुर में एसीजेएम-5 को सौपा।

आज इस रैली के पूर्व कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकारो की एक बैठक को संबोधित करते हुवे आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आइरा) के प्रदेश संरक्षक और कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री अवनीश दीक्षित ने कहाकि देश में पत्रकारो पर हो रहे हमले लगातार बढ़ते जा रहे है और हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते है। शायद सरकार यह भूल गई है कि हम ही लोकतंत्र के वो चौथे स्तम्भ है जिसने इस सरकार को गद्दी पर बैठने में सबसे बड़ी मदद की है। आज हमपर ही लगातार हमले हो रहे है और हम ही सुरक्षित नहीं है। इस कड़ी में सबसे बड़ी निंदनीय बात यह है कि अभी इसी सप्ताह पत्रकारो को विशेष सुरक्षा देने का अदेश देते हुवे माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को निर्देश देते हुवे कहा है कि पत्रकारो को कोर्ट रूम में आने का पूरा अधिकार है वही एक अदालत परिसर में ही पत्रकारो के साथ मारपीट की जाती है जो निंदनीय कृत्य है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है। अवनीश दीक्षित ने कानपुर के पत्रकारो से कहाकि जब तक मेरी साँसे है मैं पत्रकार हितो की रक्षा हेतु लगातार लड़ता था और लड़ता रहूँगा। अपनी सांसो के रुकने से पहले हर गली के नुक्कड़ पर एक अवनीश दीक्षित छोड़ जाऊंगा। जो सदैव पत्रकारो के हितो हेतु संघर्ष शील रहेगे।
बैठक के बाद समस्त पत्रकार एक रैली के शक्ल में शांति पूर्वक ज़िला मुख्यालय पहुचे जहा जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसीजेएम-5 ने पत्रकारो का मांग पत्र प्राप्त किया। बैठक और रैली में मुख्य रूप से अवनीश दीक्षित, इब्नेहसन ज़ैदी, पुनीत निगम, अंकित सिंह, आलोक, श्रवण, कौस्तुभ मिश्रा, शशांक इत्यादि पत्रकार उपस्थित थे।
pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

4 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

4 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

5 hours ago

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिला अदालत का ज़मानती वारंट, बोली ‘जिंदा रहूंगी तो अदालत में ज़रूर पेश होऊगी’

मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…

6 hours ago