Categories: Crime

पति अपनी पत्नी को पैसो के लिए दोस्तों के साथ सोने को मजबूर करता था।

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। शहर के फजलगंज थाने में एक ऐसा मामला आया, जिसे सुनकर पुलिस को होश उड़ गए।पति ने अपनी पत्नी को ही दोस्तों के साथ सेक्स करने के लिए, मना करने पर उसकी जमकर पिटाई की। किसी तरह से महिला थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार करने के लिए गई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।


पीड़िता की शादी रामबाबू हाता निवासी एक युवक से हुई थी। शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिन तो पत्नी को ठीक तरह से रखा, लेकिन फिर घर में दोस्तों को बुलाने लगा। दोस्तों के सामने वह पत्नी से फ्रीज में रखी शराब मंगवता और पैग बनवाता। पहले तो पत्नी उसकी यह ज्यादती शहती रही। फिर वह नशे की हालत में ही दोस्तों के सामने ही पत्नी के साथ सेक्स करने की कोशिश करता, मना करने पर उसे सिगरेट से जलाता महिला इसी वजह से मायके चली गई थी।


दो दिन पहले ही मायके से लेकर आय
महिला ने पुलिस को बताया कि पति दो दिन पहले मेरे मायके गया और वहां से मुझे लेकर आया। उसी रात को तीन दोस्त आए और पति ने उनके साथ सोने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। पति के दोस्त जब जबरदस्ती करने लगे तो शोर मचा दिया तो वह डर के चलते भाग गए। महिला का कहना था कि वह अपने दोस्तों से पैसे लेकर मुझे उनके साथ सोने के लिए विवश करता था।

देह व्यपार में उतारना चाहता थी पति
महिला ने पुलिस को बताया कि पति के दोस्त घर आते थे तो वह उनके साथ लड़कियां हुआ करती थी। घर में शराब और शबाब का खेल कई माह तक चला। जब मैंने इसका विरोध किया तो पति ने कहा यह सब यहां होता है, तुम इनसे मतलब मत रखो और अपना काम करो। महिला का आरोप है कि वह इस काम के बदले अपने दोस्तों से मोटी रकम वसूलता था। महिला ने कहा पति ने मुझसे भी यही करने को कहा, और बोला कि यह धंधा कोई बुरा नहीं है। बिना काम के हरदिन हजारों कमाएंगे। थानाध्यानक्ष फजलगंज का कहना है कि महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा
pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर: नंदगंज बाज़ार में सरेराह दिनदहाड़े किन्नर की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ आराम से फरार

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…

2 hours ago

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…

5 hours ago

राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाये गए 9 जिलो को किया समाप्त

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…

6 hours ago