Categories: Crime

पत्नी न साथ आई और ससुराल में हुवा अपमान, तो दे दी जान ।

उन्नाव। दिग्विजय सिंह। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव लखनापुर निवासी युवक ने ससुराल में हुए अपमान और पत्नी की बेवफाई से क्षुब्ध होकर फांसी का फंदा डालकर जान दे दी। चचेरे भाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाक्षेत्र के ग्राम लखनापुर निवासी प्यारेलाल के पुत्र ललित का विवाह दो माह पूर्व थाना गांव निवासी देवी प्रसाद की पुत्री कंचन से हुआ था। प्यारेलाल पत्नी समेत काम धंधे के चक्कर में दिल्ली चला गया था।

बीती 15 फरवरी को देवी प्रसाद पुत्री को ले आया था। पत्नी के आने के बाद ललित कुमार भी अपने गांव आ गया था। रविवार को वह पत्नी को लाने ससुराल गया था। जहां बताते हैं कि ससुराल वालों ने ललित का अपमान किया और पत्नी ने भी साथ चलने से मना कर दिया। ललित वापस गांव आया। गुमशुम इधर उधर घूमता रहा। जब घर के लोग सो गये तो वह घर के एक कमरे के अंदर चला गया और कमरे में उसने रस्सी का फंदा अपने गले में डालकर फांसी लगा जान दे दी। सुबह परिवार के लोग इधर उधर खोजते रहे। कुछ समय बाद जब उन लोगों ने कमरा खोल कर देखा तो वह कमरे में उसका शव लटकता हुआ मिला।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago