पत्रकारों के पहुंचने पर सारे अधिकारी धीरे-धीरे खिसक लिये। प्रशासन के छापे मारी की घटना के आधे घंटे बाद कौमी एकता दल के संस्थापक व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी मौके पर पहुंच गये और इस घटना की निंदा करते हुए उन्होने पत्रकारों को बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के इशारे पर की गयी कार्रवाई है। सुबह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिले में आते है और शाम को शासन-प्रशासन गुंडई पर उतर आता है। निर्दल प्रत्याशी चंचल सिंह को आंतकित करने के लिए इस तरह की छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। जिले में खुलेआम लाल बत्ती लगाकर मंत्रीगण सरेआम घूम रहे है। पुलिस प्रशासन की देख-रेख में मतदाताओं को पैसे बंटवाये जा रहे हैं। अभी ब्लाक प्रमुखी चुनाव में जिस प्रकार से एक मंत्री द्वारा बीडीसी को धमकाने व कासिमाबाद ब्लाक में प्रमुख पद के प्रत्याशी का पर्चा खारिज किये जाने की घटना से पूरा जिला वाकिफ है। उन्होने सपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की गुंडई से पूरी जनता ऊब चुकी है। जिले की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब 2017 में देगी। अब सपा का राज समाप्त हो रहा है और वनवास का समय नजदीक आ गया है। श्री अंसारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा उत्पीड़न की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। यह चुनाव भारत का निर्वाचन आयोग करा रहा है और हम लोग को आयोग पर पूरा विश्वास है कि वह निष्पक्ष चुनाव करायेगा।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…