Categories: Crime

बेटे की जगह बाप दे रहा था परीक्षा, धरा गया।

आगरा। शीतल सिंह “माया”। बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को हाईस्कूल गणित में नकल के लिए हर फॉर्मूला लगाया गया। गाइड रख कर नकल हुई तो कई जगह फर्जी परीक्षार्थी बैठा दिए गए। सचल दलों ने 10 नकलची, तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े। दो केंद्रों पर सामूहिक नकल तो एक केंद्र पर परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति की गई। छह कक्ष निरीक्षक हटाए गए। एक केंद्र पर पिता अपने बेटे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

मंगलवार को हाईस्कूल गणित और गृह विज्ञान की परीक्षा दी। गणित की परीक्षा होने के कारण नकल माफिया पूरी तरह सक्रिय थे। गणित में बोल-बोल कर नकल न होने के कारण फर्जी परीक्षार्थी बैठाए गए। जिन पर सचल दल की नजर पड़ी वो तो पकडे़ गए।
श्रीमती मान कुंवर कन्या इंटर कॉलेज रहलई में तो एक पिता अपने बेटे की जगह परीक्षा देने पहुंच गया। केंद्र में भी किसी ने हाईस्कूल के छात्र की जगह 40 साल के व्यक्ति के परीक्षा देने पर पूछा तक नहीं। सुबह साढे़ आठ बजे डीआइओएस द्वितीय जितेंद्र यादव केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कक्ष संख्या 13 में छात्रों के बीच में एक अधेड़ व्यक्ति को देखा तो उनका माथा ठनका। उन्होंने कक्ष निरीक्षक से पूछा तो उसने सब ठीक बताया। इस पर वो दूसरे केंद्र की ओर बढ़ गए। डीआइओएस ने बताया कि उनका मन नहीं माना तो वो दोबारा केंद्र पर लौटकर आए। मुंह पर कपड़ा लपेट कर परीक्षा दे रहे व्यक्ति से पूछताछ की। प्रवेश पत्र पर लगे फोटो से चेहरा मिलाया तो फर्जी परीक्षार्थी होने का पता चला। परीक्षा दे रहे व्यक्ति का नाम रतिराम है। उसने बताया कि बेटे को बुखार आ गया था, इसलिए वो परीक्षा देने आ गया। हालांकि उसकी बात पर किसी को यकीन नहीं हुआ। डीआइओएस ने उसके खिलाफ एफआइआर के निर्देश दिए हैं और कक्ष निरीक्षक को हटा दिया। वहीं बाह के आशाराम रतनलाल इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक ने दो फर्जी परीक्षार्थी बृजेश और हरी को पकड़ा। ये सुनील और श्यामसुंदर की जगह परीक्षा दे रहे थे। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
डीएवी में फिर मिला नकल का जखीरा
शमसाबाद के धिमश्री स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में नकल रोके नहीं रुक रही है। इंटर ¨हदी द्वितीय की परीक्षा में नकल का जखीरा मिलने के बाद भी यहां पर हालात नहीं बदले। हाईस्कूल गणित की परीक्षा में वित्त एवं लेखाधिकारी वैभव कुमार ने केंद्र पर छापा मारा तो भगदड़ मच गई। कमरों से नकल सामग्री फेंकी जाने लगी। बाथरूम में नकल सामग्री भरी पड़ी थी। इसके अलावा चार कक्ष निरीक्षक गणित विषय के ही थे। परीक्षार्थियों की तलाशी ली तो एक की जेब से मोबाइल फोन निकला। केंद्र की स्थिति देखते हुए लेखाधिकारी ने तीन घंटे बैठकर परीक्षा कराई। उत्तर पुस्तिका सील कर जमा करवाया। उन्होंने केंद्र डिबार करने की संस्तुति की है। केंद्र व्यवस्थापक देवकीनंदन गोस्वामी को पहले ही हटाने की संस्तुति देने के बाद भी हटाया नहीं गया।
सामूहिक नकल, परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति
डीआइओएस दिनेश यादव ने तीन नकलची पकड़े। महात्मा कपिल देव इंटर कॉलेज में दो नकलची पकड़े। केंद्र पर उन्हें स्थिति गड़बड़ मिली। कक्षों के बाहर नकल की पर्चियां पड़ी हुई थीं। डीआइओएस ने कक्ष निरीक्षक ओमप्रकाश के खिलाफ एफआइआर व केंद्र पर परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति की है। इसके अलावा चंपावती इंटर कॉलेज में एक नकलची पकड़ा। इसके अलावा जीआइसी के प्रधानाचार्य धर्मेद्र शर्मा ने सात नकलची पकड़े। इसमें हंसाराम में तीन नकलची हत्थे चढे़। यहां से गाइड बुक और कॉर्बन कॉपी मिलीं। इसके अलावा रफी अहमद किदवई में एक, महात्मा दूधाधारी कॉलेज में एक व गुलकंदी इंटर कॉलेज में दो नकलची पकड़े गए। इसके साथ साधना यादव ने ठा. घूरेलाल इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल पकड़ी। यहां एक कक्ष में गृह विज्ञान की परीक्षा में पौने दस बजे तक उत्तर पुस्तिका में कुछ नहीं लिखा गया था। ठा. भोजराम सिंह इंटर कॉलेज में भी सामूहिक नकल मिली। दोनों केंद्रों की उत्तर पुस्तिका की स्क्रीनिंग करने और केंद्र व्यवस्थापक हटाने की संस्तुति की गई है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago