वाराणसी। राजेंद्र प्रसाद गुप्त। क्राइम ब्रांच व रोहनिया पुलिस ने बनारस कचहरी में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से साथियों को छुड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया। साथियों को छुड़ाने के बाद बदमाशों को एक प्रापर्टी डीलर व 29 जुलाई को हुए लालन सेठ हत्याकांड के गवाह को भी ठिकाने लगाना था। पुलिस टीम ने हल्की मुठभेड़ में अंतरजनपदीय गिरोह के दस शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस असलहे, 45 कारतूस (प्रतिबंधित एसएलआर) सहित एक बोलेरो, दो मोटर साइकिल, 14 मोबाइल सेट व लूट के 20 हजार नकद बरामद किए गए।
एसपी क्राइम त्रिभुवन सिंह ने गुरुवार को पकड़े गए बदमाशों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि लालन सेठ हत्याकांड में जिला जेल में निरुद्ध शातिर राजेश यादव उर्फ खूटे अपने गिरोह के शार्प शूटर एजाज उर्फ सोनू, अजय यादव व अंकुर सिंह के साथ कचहरी में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से भागने की साजिश रची है। सूचना यह भी मिल रही थी कि फरार होने के बाद ये बदमाश अपने गिरोह के साथ इस मुकदमे के अहम गवाह व आशापुर के एक प्रापर्टी डीलर की हत्या करेगा। इसके लिए गिरोह के शातिरों को असलहा, कारतूस व वाहन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच व रोहनिया पुलिस ने बच्छांव से दस बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
कचहरी की रेकी भी की
बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए कचहरी व उसके आसपास की रेकी भी की थी। अगली पेशी पर काम पूरा करना था। इसके लिए झारखंड के सुनील सिंह से एसएलआर का सौदा भी हुआ था। गुरुवार को ही एसएलआर को उपलब्ध कराना था लेकिन इससे पहले सभी दबोच लिए गए। एसपी क्राइम के मुताबिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पेशी के दिन हवालात के पास स्थित कैंटीन में खाना खिलाने के बहाने झोले में असलहे व कारतूस रखकर बस मौका मिलते ही गोलीबारी कर साथियों को छुड़ा लेते। बदमाशों ने काशी विद्यापीठ के सामने एक कालोनी में पिछले दिनों लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसके अधिकांश रुपये खर्च हो गए थे। बाकी 20 हजार रुपये पुलिस के हाथ लग गए। ये सभी लोहता में लूट का विरोध करने पर गोली मारने की वारदात में भी शामिल थे।
गिरफ्तार किए गए 10 बदमाश
★कोतवालपुरा-दशाश्वमेध निवासी संदीप यादव उर्फ पप्पू दाढ़ी
★नक्खीघाट जैतपुरा का रिजवान अहमद
★बबुरी-चंदौली का शुभम देववंशी
★सैदपुर गाजीपुर व वर्तमान पता नई बस्ती पांडेयपुर का मनोज कुमार यादव
★राजमंदिर कोतवाली का अजय यादव
★बबुरी-चंदौली का रिशु कुमार
★शाहपुर-बबुरी चंदौली का संदीप सिंह
★लोहटिया का अतुल पटेल
★कतुआपुरा का गोकुल यादव
★नक्खीघाट निवासी जावेद अख्तर।
कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी बृजेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी ओमनारायण सिंह, अतुल नारायण सिंह, राजीव रंजन उपाध्याय, राकेश कुमार, अरविन्द भारद्वाज, पुनदेव सिंह, शिवानंद मिश्रा।