Categories: Crime

कानपुर- मुर्गा मार्किट के आड़ में माहोल बिगाड़ने का था प्रयास,प्रशासन ने किया विफल

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। शहर का आज कुछ असामाजिक तत्वों ने माहोल ख़राब करने की नाकामयाब कोशिश की। इस नापाक मनसूबे को कानपुर प्रशासन ने अपनी सूझ बुझ से हल कर दिया और शहर का माहोल ख़राब होने से बच गया। लकानपुर के  परेड पर आज धार्मिक नारे बाज़ी से थोड़ी देर के लिए मामला तनाव पूर्ण हो गया था। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन और समाज सेवको की वजह से  मामले को धार्मिक रंग देने का प्रयास विफल हो गया। पुलिस प्रशासन और एडीएम की सूझ बुझ से संभल गई और सामान्य हो गई। फिरका परस्तो और असामाजिक तत्वों के नापाक इरादे नाकामयाब हो गए।

आपको बताते चले कि कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित परेड की मुर्गा मार्केट तोड़ कर मलटी स्टोरी पार्किंग बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से दृढसंकल्पित है। इस हेतु कल शनिवार को जब प्रशासन मार्किट खाली करवाने पंहुचा तो उस समय भी भारी विरोध का सामना प्रशासन को करना पड़ा। कल ही प्रशासन ने दुकानदारो को आज का दिन दुकाने खाली करने को दिया था। आज जब पुलिस प्रशासन और शासन की टीम केडीए के अधिकारियों के साथ जगह खाली करवाने पहुंची तो वहां बवाल उग्र हो गया। प्रशासन द्वारा जो पैमाइश की गई थी जैसे ही उस पर काम शुरू किया गया तो मुर्गा मार्केट के बगल में फल मण्डी के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। फल मण्डी के लोगों का कहना था कि ज़िला प्रशासन ने जितनी पैमाइश की थी उसमे फल मण्डी नहीं थी जिन लोगों की दुकाने तोड़ी जा रही हैं उनको ज़िला प्रशासन दूसरी जगह दुकाने दे रहा है लेकिन फल मण्डी के लोगों को कोई दुकाने नहीं दी जा रही है। इस लिए हम लोग विरोध कर रहे हैं। मगर इस विरोध को प्रशासन ने अपनी सूझ बुझ से हल कर दिया है। अब कार्य प्रगति पर है। मौके पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है।
pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

9 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

9 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

12 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

13 hours ago