कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। शहर का आज कुछ असामाजिक तत्वों ने माहोल ख़राब करने की नाकामयाब कोशिश की। इस नापाक मनसूबे को कानपुर प्रशासन ने अपनी सूझ बुझ से हल कर दिया और शहर का माहोल ख़राब होने से बच गया। लकानपुर के परेड पर आज धार्मिक नारे बाज़ी से थोड़ी देर के लिए मामला तनाव पूर्ण हो गया था। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन और समाज सेवको की वजह से मामले को धार्मिक रंग देने का प्रयास विफल हो गया। पुलिस प्रशासन और एडीएम की सूझ बुझ से संभल गई और सामान्य हो गई। फिरका परस्तो और असामाजिक तत्वों के नापाक इरादे नाकामयाब हो गए।
आपको बताते चले कि कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित परेड की मुर्गा मार्केट तोड़ कर मलटी स्टोरी पार्किंग बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से दृढसंकल्पित है। इस हेतु कल शनिवार को जब प्रशासन मार्किट खाली करवाने पंहुचा तो उस समय भी भारी विरोध का सामना प्रशासन को करना पड़ा। कल ही प्रशासन ने दुकानदारो को आज का दिन दुकाने खाली करने को दिया था। आज जब पुलिस प्रशासन और शासन की टीम केडीए के अधिकारियों के साथ जगह खाली करवाने पहुंची तो वहां बवाल उग्र हो गया। प्रशासन द्वारा जो पैमाइश की गई थी जैसे ही उस पर काम शुरू किया गया तो मुर्गा मार्केट के बगल में फल मण्डी के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। फल मण्डी के लोगों का कहना था कि ज़िला प्रशासन ने जितनी पैमाइश की थी उसमे फल मण्डी नहीं थी जिन लोगों की दुकाने तोड़ी जा रही हैं उनको ज़िला प्रशासन दूसरी जगह दुकाने दे रहा है लेकिन फल मण्डी के लोगों को कोई दुकाने नहीं दी जा रही है। इस लिए हम लोग विरोध कर रहे हैं। मगर इस विरोध को प्रशासन ने अपनी सूझ बुझ से हल कर दिया है। अब कार्य प्रगति पर है। मौके पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है।