Categories: Crime

बलिया- पुलिसकर्मी हुवे सम्मानित।

बलिया। राहुल सिंह। पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने जारी फरमान के बाद सोमवार को अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। पुलिस लाइन के सभागार में सहतवार थाना क्षेत्र के रजौली ग्राम सभा में वृद्ध की हत्या के मामले का जल्द खुलासा करने वाले पुलिस टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि 27/28 जनवरी की रात सहतवार थाना क्षेत्र रजौली गांव के नंदकिशोर यादव की हत्या कर शव को जला दिया गया था। इस प्रकरण का खुलासा क्षेत्राधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में सहतवार थाने की टीम ने किया।

सम्मानित होने वालों में थानाध्यक्ष सहतवार सुरेश सिंह, कांस्टेबिल सरोज कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, रामसागर, गोविंद चंद्र, राकेश कुमार, शशि प्रताप सिंह और राकेश कुमार यादव हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थानों के गेट और थाने के अंदर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसकी निगाह में गेट से लेकर थाने होने वाली कार्रवाई पर निगाह रखी जाएगी। इसका फुटेज एक माह तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रहेगा। अगर कोई पीड़ित कहता है कि उसने थाने में तहरीर दी थी और केस दर्ज नहीं किया गया तो उस फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago