Categories: Crime

अंकल मेरे पापा कब आयेगे…?

वाराणसी। नीलोफर बानो। एक मासूम सवाल ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.निर्मल खत्री को न केवल निरूत्तर,बल्कि भावुक भी कर दिया और वह आँखों को नम हो जाने से नहीं रोक सके। आज वाराणसी आगमन के अवसर पर डॉ.खत्री रासुका में बंदी पार्टी के विधायक अजय राय के घर पर उनके परिवार से मिलने पहुँचे थे। वह श्री राय की धर्म पत्नी श्रीमती रीना राय से बातचीत कर रहे थे कि उसी बीच उनके पास पहुंची अजय राय की आठ वर्षीय बेटी आस्था ने सवाल किया कि अंकल मेरे पापा कब जेल से छूटेंगे? डॉ.खत्री उस प्रश्न का उत्तर अभी सोच ही रहे थे कि तब तक आंसुओं में डूबा बच्ची का दूसरा सवाल कि आखिर मेरे पापा ने ऐसी क्या गलती कर दी है कि उनको बंद कर दिया और नहीं छोड़ा जा रहा है ?

विधायक अजय राय की बेटी आस्था के द्वारा प्रस्तुत इन दोनों मासूम सवालों से भरभरा उठे डा.खत्री ने एक हाथ से खींच उसे गले लगाया और दूसरा हांथ खुद के आंसू थामने आंखों की तरफ उठ गये। कुछ पल रूककर उनके मुँह से इतना ही निकला कि बेटा जल्दी ही छूट जायेंगे। उनकी गलती केवल इतनी है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की। बाद में आस्था ने अपने द्वारा लिखी एक बंद चिठ्ठी भी उनको दी।
डा.खत्री से बातचीत में बच्ची के संवाद की उक्त आकस्मिक घटना के बीच श्रीमती राय ने बताया कि बच्चों को समझा पाना उनके लिए भी बेहद कठिन होता है कि पापा ने गलती क्या की है। यह तो आज तक सरकार और प्रशासन भी बता नहीं सके हैं।
भेंट के बीच कुछ ज्यादा ही भावुक हो गये माहौल में श्रीमती राय ने कहा कि शायद इस साल पहली बार होगा कि राय साहब शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
डॉ.खत्री ने निकलते हुए कहा कि अजय के विरुद्ध कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक विद्वेश की कार्रवाई है,जिसका जबाब समय देगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इसके पूर्व भी वाराणसी आने पर रासुका में निरुद्ध रखे गये अजय राय के परिवार से मिलने जाते रहे हैं। आज उनके साथ वहां मौजूद थे दिग्विजय सिंह,सतीश चौबे,प्रो.सतीश राय,प्रजानाथ शर्मा,डॉ प्रमोद पांडेय,शैलेन्द्र सिंह,कैलाश टंडन,विजय शंकर मेहता,राघवेन्द्र चौबे,विकास सिंह,विश्वनाथ कुंवर,चन्द्रभाल सिंह आदि ने राय परिवार की ओर से सुरेश राय ने डॉ.खत्री का स्वागत किया।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago