Categories: Crime

सुरक्षा को धता बता क्रिकेट खेलते मुख्यमंत्री के पास मैदान में पहुची फरियादी।

लखनऊ। शाहरुख़। राजधानी के लॉ मार्टिनियर स्कूल मैदान में रविवार को सीएम-11 और आईएएस-11 के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। तभी ड्रिंक टाइम में मुख्यमंत्री अखिलेश की सुरक्षा में चूक हो गई। हुआ यूं अखिलेश हाथ में गेंद लेकर खेलने में व्यस्त थे उस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी भी मस्त हो गए। तभी एक महिला ग्राउंड में सीधे पहुंची और सीएम के पैर पकड़कर रोने लगी।

सीएम ने पीड़िता को मदद का भरोसा देते हुए अपने सरकारी आवास पर बुलाया है।
महिला के मुताबिक वह एलडीए कालोनी कानपुर रोड की निवासी है। कुछ समय पहले उसने एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से दबंग उसे आये दिन परेशान करते हैं और मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहे हैं। इस संबंध में उसने पुलिस अधिकारियों से लेकर डीजीपी ऑफिस तक गुहार लगाई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसे लगातार धमकियां मिल रहीं हैं। थाना स्तर पर कोई कार्यवाई नहीं हुई तो महिला इंसाफ के लिए सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास रोती हुई अपने बच्चे के साथ पहुंची। वह सीधा सीएम के पैर पर गिर गयी और इन्साफ मांगने लगी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसको पकड़ने के लिए ग्राउंड पर दौड़ पड़े। मुख्यमंत्री अखिलेश ने महिला के अलावा एक और फरियादी को मदद का आश्वासन देते हुए अपने घर बुलाया।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago