इंजन में फंसा जानवर, रूकी रही डीएमयू पेसेन्जर।
आगरा-बाह।अटल के सपनों की रेल आज शाम आगरा से इटावा जारही डीएमयू पेसेन्जर में होलूपुरा के पास रेल के इंजन में जानवर फस जाने की वजह से होसपाईप टूट गया था।जिस कारण रेल ब्रेक जाम हो गये।सफर कर रहे यात्री एक घण्टे रेल में बैठकर खराबी ठीक होने का इंतजार करते रहे।काफी मशक्कत के बाद कमी को दूर करने के बाद रेल को इटावा के लिए रवाना किया गया।
पुलिस ने तंमचे सहित युवक को दबोचा
आगरा-बाह।कस्बा क्षेत्र में शनिवार को थाना बाह पुलिस ने संघिन वाहन चैकिंग की बाह इटावा मार्ग पर छदामीमठ के पास मोटरसाइकिल से आरहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा पुलिस ने युवक को दबोच लिया तलाशी में युवक से एक तमंचा और कारतूस बरामद किये गये।पूछताछ में उसने अपना नाम डब्बलसिहं पुत्र उदयवीर निवासी बडा गांव बाह बताया पुलिस के मुताबिक युवक पर आधा दर्जन से अधिक लूट के मामले दर्ज हैं।पुलिस ने कार्रवाई कर युवक को जेल भेज दिया है।
रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव के साथ फायरिंग
आगरा-बाह।क्षेत्र के थाना खेडाराठौर के अंतर्गत गांव खजुरियन पुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों में रंग लगाने को लेकर जमकर पथराव के साथ फायरिंग जिसमें दो महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खजुरियन पुरा निवासी बहादुर सिंह के घर उनके ही गांव के नरेश कुमार शनिवार को गुलाल रंग लगाने आया तभी इसी बात पर मामूली विवाद हो गया।आरोप है कि विवाद को लेकर नरेश, शिवकुमार, गोविंद ने लाठी-डंडों से जमकर बहादुर सिंह के परिजनों के साथ मारपीट और हवाई फायरिंग कर दी जिस पर दोनों पक्षों में जमकर पथराव हूआ जिसमें बहादुर पक्ष की दो महिलाएं सुमन, चन्द्रवती गम्भीर रूप से घायल हो गईं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।और पीड़ित की तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।वही थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामला मारपीट का है।फायरिंग की को घटना नही हुई है।
रिपोर्ट । नीरज परिहार पिनाहट बाह आगरा