कानपुर। दिग्विजय सिंह। चकेरी थानाक्षेत्र के जाजमऊ गौशाला निवासी एक नाबालिग लड़के से पड़ोसी युवक ने कुकर्म करने का प्रयास किया। असफल होने पर युवक ने नाबालिग को जमकर पीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। के लोगों ने देखा तो उसे बचाया और आरोपी को पकड़ने दौड़े लेकिन वह मौके से भाग निकला, बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
जाजमऊ गौशाला के पास रहने वाले वाली महिला के पति की डेढ़ महीने पहले मौत हो चुकी है। वह घरों पर चौका बर्तन कर गुजारा कर रही है और दो बेटों व एक बेटी के साथ रह रही है।
उसका सात वर्षीय छोटा बेटा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रहा था, तभी पड़ोसी आरिफ उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ गंगा पार लेकर चला गया। वहां उसने बालक के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, विरोध पर युवक ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
पीटने के साथ ही उसने नाबालिग का गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया, तभी आसपास के कुछ लोगों ने देख लिया और उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो आरोपी वहां से भाग निकला। लोगों ने नाबालिग को बेहोशी की हालत में जाजमऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज किया गया। यहां इलाज होने के बाद उसे कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर कुकर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाई गई है। डाक्टरों का कहना है कि स्लाइड रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा वहीं नाबालिग की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पीटकर किया अधमरा : आरोपी आरिफ ने नाबालिग को इस कदर पीटा कि वह मरणासन्न हो गया। सही समय पर अगर आसपास के लोग वहां न पहुंच जाते तो वह उसकी हत्या ही कर देता। नाबालिग को चेहरा सूज गया था और थोड़ी-थोड़ी देर में वह बेहोश हो जा रहा था। जैसे ही थाने में आरोपी को उसके सामने लाया गया वैसे ही उसने उसे पहचान लिया।
मोहल्ले वालों में आक्रोश : घटना की जानकारी होते ही मोहल्ले वालों में आरोपी के प्रति खासा आक्रोश दिखा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और जैसे ही इसकी सूचना मोहल्ले वालों को लगी वह भड़क गए और थाने पहुंच गए। लोग आरोपी को पीटने को हवालात की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने किसी को हवालात के पास नहीं जाने दिया।