Categories: Crime

कलयुगी बाप और चाचा करता था शारीरिक शोषण।

झांसी। ऋषि बाथम। यूपी के झांसी जिले में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक ऐसा मामला सामने आया है।
जहां पर बेटी ने पिता और चाचा पर मिलकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। हैवान पिता मासूम को पिछले कई सालों से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। पैलानी के निवासी एक व्यक्ति की पत्नी की 8 साल पहले मौत हो गई थी। उसकी 2 बेटियां है। आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने अपनी बड़ी बेटी से रेप करने लगा। आस-पड़ोस के लोगों ने उसकी इस हरकत को देखते हुए उसकी बेटी की 17 साल की उम्र में ही शादी करवा दी।

बड़ी बेटी की शादी होने के बाद आरोपी ने अपने भाई के साथ मिल छोटी बेटी से रेप करने लगा। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने नाबालिग को आरोप के चंगुल से छुड़ाया। चाइल्ड लाइन की टीम ने जब उस बात की सूचना पीड़िता की बड़ी बहन को दी तो उसने कहा कि वह उस दौर से गुजर चुकी है, जिस दौर से उसकी छोटी बहन गुजर रही है। उसने बताया  कि उसका पिता भी उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। आरोप है कि चाइल्ड लाइन की टीम मासूम को लेकर जब थाने पहुंची तो एसओ पंकज पांडेय ने मामला दर्ज करने से साफ मना कर दिया। टीम प्रभारी कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह ने बताया कि एसओ ने पीड़िता के बयान को झूठा बताते हुए उसे पागल बताया और कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। वहीं अब समिति ने डीएम बांदा को लिखित सूचना दी। डीएम के हस्तक्षेप के बाद एसपी राजेंद्र पांडेय ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

7 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago