Categories: Crime

कन्हैया दिल्ली छोड़े, वर्ना हम कानून की परवाह नहीं करेगे- अमित जानी

नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भारतीय सेना के खिलाफ बयान देने पर 31 मार्च तक दिल्ली छोड़ने का अल्टीमेटम देने वाले यूपी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और सपा नेताओं के करीबी कहे जाने वाले अमित जानी ने 29 मार्च का दिल्ली से पटना का हवाई यात्रा का टिकट बुक करा दिया है।

इसके साथ अमित जानी ने कहा है कि बकौल कन्हैया उनके परिवार की कमाई 3 हजार रुपये मासिक से कम है और वह अंत्योदय योजना के तहत आते है. इसलिए उनकी आर्थिक स्तिथि का ध्यान रखते हुए उन्होंने नव निर्माण सेना के वित्तीय कोष से जेएनयू अध्यक्ष का हवाई टिकट करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि ‘कन्हैया दिल्ली छोडो’ के नारे के साथ 27  मार्च को दिल्ली जंतर-मंतर पर होने वाली महापंचायत के बाद वह सीधे जेएनयू कैंपस जायेंगे और कन्हैया को टिकट देकर दिल्ली से जाने की अंतिम चेतावनी देंगे.
कन्हैया को क्या चेतावनी दी है अमित ने?
अमित जानी ने कहा है कि देश की जो सेना हमारे लिए माइनस 40 डिग्री तापमान से लड़ती है, साइन पर गोली खाकर अपने प्राणो की आहुति दे देती है. उसका अपमान करने वाले को हम देश की राजधानी में हम किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी कहा कि 27 मार्च को प्रस्तावित महापंचायत और कन्हैया को टिकट देने के लिए जंतर-मंतर से जेएनयू तक की यात्रा पूर्णता गाँधीवादी और लोकतान्त्रिक है. उन्होंने कहा है कि अगर कन्हैया दिल्ली में जमा रहा और कैंपस छोड़कर अपने राज्य वापस नहीं लौटा  तो उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना न ही कानून की परवाह करेगी और न ही संविधान की.
फिलहाल उन्होंने कहा है कि इस महीने तक अगर कन्हैया ने दिल्ली नहीं छोड़ी तो उनकी सेना जेएनयू में घुसकर खुद उनसे निपट लेगी.
कैसे सुर्ख़ियों में आये अमित जानी?

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़कर चर्चा में अमित जानी आये थे. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को भी काले झंडे दिखाए थे. इस तरह से वह हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते है

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

26 mins ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

58 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago