Categories: Crime

जाट 18 मार्च से फिर शुरू करेंगे आरक्षण पाओ अभियान

हरियाणा के जाट आरक्षण की
मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं
हैं। जाटों से सभी जिलों में ज्ञापन देकर 18 मार्च
से फिर से आन्दोलन शुरू करने की
चेतावनी दी है। शुक्रवार से हरियाणा
फिर आन्दोलन की आग में धधक सकता है,
पहले चरण में जाटों ने हरियाणा सरकार को करीब
30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुँचाया था दूसरे चरण में
भी जाटों से हरियाणा सरकार को सबक सिखाने
की चेतावनी दी है।

बता दें कि अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष
समिति ने कल कई जिला मुख्यालयों पर एकत्रित होकर
अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे।
उनकी मुख्य मांग अन्य पिछड़ा वर्ग
(ओबीसी) में आरक्षण और
आंदोलन के दौरान उनकी बिरादरी के
लोगों के खिलाफ दर्ज किये गये मामले वापस करवाना है। समिति
के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने दावा किया है कि प्रदेश के
सभी जिलों में ज्ञापन सौंपे गये हैं।
इस दौरान रोहतक, हिसार, जींद,
फरीदाबाद, सोनीपत, कुरुक्षेत्र,
कैथल, भिवानी, पानीपत जिलों में जाट
बिरादरी के लोग एकजुट हुुए अौर
अपनी मांगों को लेकर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगें
नहीं मानीं तो वे 18 मार्च से फिर से
प्रदेशभर में आंदोलन शुरू कर देंगे। रोहतक में जाट युवा एकता
मंच की बैठक हुई। इस दौरान पूरा शहर
सील कर दिया गया था। हिसार में अखिल
भारतीय जाट आरक्षण समिति की
बैठक में आरक्षण न देने की सूरत में 18 मार्च
से रेल ट्रैक रोकने का ऐलान किया गया। पानीपत
की नयी अनाज मंडी में
आरक्षण की मांग को लेकर 80 गांवों के जाट
प्रतिनिधियों की पंचायत हुई। भिवानी में
जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को
लेकर रोष मार्च निकाला। बैठकों में यह भी निर्णय
लिया गया कि भाजपा सांसद राजकुमार सैनी को
बयानबाजी से रोका जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार
किया जाए। रोहतक में डीसी को
ज्ञापन देने के बाद रोहतक, सोनीपत और
झज्जर जिले के खाप प्रधानों की बोहर के नांदल
भवन में एक बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि इस बार
जाट होली नहीं मनाएंगे

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

3 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

24 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago