ग़ाज़ीपुर। शाहनवाज़ अहमद। विधान परिषद चुनाव में सपा को एक बड़ा झटका लगा है। ज़िले में 3 मंत्री होने के बावजूद भी सपा को निर्दल प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल के हाथो हार का सामना करना पड़ा है। कौमी एकता दल द्वारा समर्थित विशाल सिंह चंचल को जीत तो मात्र 65 मतों से प्राप्त हुई है मगर यह जीत जहा कौमी एकता दल के बढ़ते आधार को परिभाषित कर रही है वही दूसरी तरफ सपा में हुवे भितरघात की भी दर्शा रही है।
विधान परिषद चुनाव में मत केवल जनप्रतिनिधि ही देते है।
अब जब वोट पर नज़र डाली जाय तो सपा का पल्ला 20 क्या 21 होता है अन्य दलो की अपेक्षा। मगर जीत एक निर्दल प्रत्याशी की होना इस बात को भी ज़ाहिर करता है कि कही न कही सत्तारूढ़ दल का दबदबा कम हुवा है और मुख़्तार अंसारी के कौमी एकता दल का बढ़ा है।
यह 2017 विधानसभा चुनाव हेतु जहा कौमी एकता दल के लिए अच्छा संकेत देता है वही सपा के माथे पर परेशानी की लकीरे खीच रही है। क्योकि ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी इस पार्टी ने अपना वजूद साबित किया है। अब विधान परिषद चुनाव में मिली सफलता अंसारी बंधुओ को और हौसला अफ़ज़ाई कर रही है।
हम आपको बताते चले कि कुछ समय पहले PNN24 न्यूज़ ने अपने एक लेख में आपको बताया था कि किस प्रकार कौमी एकता दल 2017 चुनाव में एक बड़ा उलटफेर कर सकती है। यह चुनाव निष्कर्ष हमारी उन बातो को सत्यता की मुहर लगाता है।
View Comments
किंग मेकर के रूप मे सामने आयी कौमी एकता दल