Categories: Crime

एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भयंकर आग, दहला रिफाइनरी

मथुरा। रवि पाल। रिफाइनरी के गेट न० 9 के समीप रविवार सुबह एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक में बड़ी ही भीषण आग लग गयी। धीरे-धीरे आग ने विशालकाय रूप धारण कर लिया। आग रुपी ये विशाल राक्षस मुँह फहलाये आस-पास के क्षेत्र को निगल जाने के लिये तैयार खड़ा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिफाइनरी के गेट न० 9 के समीप स्थित पातीराम मार्केट के पास रविवार सुबह करीब 11:30 बजे एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक सँख्या आरजे 05 जीए 5630 में अचानक भयंकर आग लग गयी। आग लगने से मार्केट की कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ गयीं। क्रमशः जय बाबा जाहरवीर धर्मकांटा पर भूसे से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जलकर स्वाहा हो गयी। हाजी शरीफ की कबाड़ की दुकान में भी आग लग गयी, जिसमें लगभग 2 लाख का सामान जल गया। हरेन्द्र नामक युवक की चाय-पानी की दुकान थी, जिसका भी लगभग 5 हज़ार का सामान जलकर राख हो गया। व ट्रक का परिचालक शिवसागर पुत्र मोहनसिंह निवासी फर्रुखाबाद झुलस गया। हादसा ट्रक में टायर बदलवाते वक्त हुआ था। आग लगने के कई कारण बताये जा रहे हैं। भीषण आग के चलते ट्रक में कई सिलेंडर भी फट गये। रिफाइनरी पुलिस व दमकल की 5 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचकर आग बुझाने में जुट गयीं। जिसमें एक दमकल रिफाइनरी की, 2 यूपी फायर सर्विस की व 2 दमकल आगरा से बुलायी गयीं। इस दौरान यातायात भी लगभग एक घण्टे बाधित रहा। आगरा-दिल्ली एनएच-2 पर ट्रैफिक रोका गया। घटनास्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंभी लाइन लग गयी। दो घण्टे कड़ी मशक्कत व अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर एसएसपी डॉ० राकेश कुमार सिंह, एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी व प्रशासन के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुँच गये। इस दौरान एसओ रिफाइनरी योगेन्द्र यादव ने अपनी सूझ-बूझ व हिम्मत का परिचय देते हुये बड़े ही अच्छे ढंग से घटना को संभाला। उन्होंने आस-पास के लोगोँ को घटनास्थल से दूर हटाया। व दोनों ओर से ट्रैफिक रुकवाया। और आग पर काबू पा लेने के बाद ही चैन की सांस ली। अधिकारियों ने भी उनके इस कार्य की सराहना की। प्रशासन की सक्रियता की वजह से आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

7 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago