Categories: Crime

कमल खिलाने के लिए बी.जे.पी. ने कसी कमर, कौन होगा मुख्यमंत्री पद का दावेदार

2017 विधान सभा चुनाव में सी.एम.पद के लिए बी.जे.पी. मैदान में उतार सकती है इन दावेदारों को………
नई दिल्ली।यू.पी.में कमल ने  2017 में हो रहे विधान सभा चुनाव के लिए अपनी जड़ो को मज़बूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

2017 विधान सभा के चुनाव में बी.जे.पी. के लिए कई दावेदार सामने आ रहे है।
केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंप दी गयी है।साइकिल और हाथी को टक्कर देने के लिए मौर्य सी.एम.पद के लिए उम्मीदवार हो सकते है।
बी.जे.पी. के लिए ऐसा नेता चुन पाना कोई चुनौती से कम नही है।
ऐसे में अगर राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो साफ है कि बीजेपी को यूपी की सत्ता तक पहुंचने के लिए अगड़े-पिछड़े दोनों का समर्थन जरूरी होगा और ऐसे में जातीय संतुलन बनाने के लिए बीजेपी सीएम उम्मीदवार के लिए किसी स्वर्ण का नाम घोषित कर सकती है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कौन- कौन हो सकते हैं बीजेपी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार।
योगी आदित्यनाथ_________
एक नाम गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का है। योगी पहली बार 1998 में 26 साल की उम्र में गोरखपुर से सांसद बने और तब से लगातार पांचवी बार सांसद हैं। योगी बीजेपी के लिए हिंदुत्व के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं और खास बात है कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार का भी कोई मामला दर्ज नहीं है।  दक्षिणपंथी सोच और आक्रामक बयानों के कारण ध्रुवीकरण करने में माहिर माने जाते हैं। राजपूत होने के कारण जहां बीजेपी को स्वर्णो का सात मिल सकता है तो वहीं दूसरी तरफ ध्रुवीकरण के जरिए आखिरी वक्त पक ओबीसी वोट को अपनी तरफ खींच सकते हैं।
स्मृति ईरानी_______
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इस सूची में हैं। सूत्रों और रिपोर्टों की मानें तो स्मृति ईरानी के नाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से समर्थन मिल चुका है। हाल के दिनों में ईरानी एक मुखर वक्ता के रूप में उभर कर सामने आई हैं,और उनके पास प्रचार को सही दिशा में ले जाने की क्षमता भी है। तेजतर्रार नेता और विपक्षियों से सामना करने की मजबूत क्षमता के कारण स्मृति इस पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में मानी जा रही हैं।
वरुण गांधी_________
इस सूची में एक और नाम वरुण गांधी का भी आ रहा है। ध्रुवीकरण में माहिर वरुण गांधी इस समय सुल्तानपुर से सांसद हैं। इससे पहले गांधी 2009 में पीलीभीत से सांसद चुने गए थे। 2009 में ही मुस्लिम विरोधी बयान देकर वरुण दक्ष्णपंथियों के लिए हीरो बन गए थे।
कल्याण सिंह_____
एक और नाम जो सामने आ है वो है कल्याण सिंह का। यूपी में  लोध जाति के सबसे बड़े नेता और एक समय में बीजेपी के बड़े हिंदूवादी नेताओं में से एक कल्याण सिंह की संभावनी अभी भी बरकरार है। राजस्थान के राज्यपाल 84 साल के कल्याण सिंह से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि पार्टी का निर्देश सर्वोपरि है और इससे इतना साफ है कि कहीं न कही सिंह भी इस सूची में शामिल हैं।
महेश शर्मा ______
इस पद के लिए चौंकाने वाला एक और  नाम सामने आ सकता है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री और नोएडा से सांसद महेश शर्मा के बारे में भी दबी जुबानों में चर्चा जारी है।
बी.जे.पी. के लिए सभी देवरदार अन्य पार्टियों पर भरी पड़ सकते है अब देखना ये है की कमल अपना उम्मीदवार किसे चुनती है।
pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

1 hour ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

1 hour ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

5 hours ago