Categories: Crime

तंज़ील अहमद हत्याकांड- हिस्ट्रीशीटर मुनीर को अभी तक न पकड़ पाई पुलिस।

आगरा। शीतल सिंह “माया”। एनआइए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर मुनीर तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। हिस्ट्रीशीटर के संपर्क वाले लोग भी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भूमिगत हो गए हैं। अब पुलिस उनके परिचितों के माध्यम से मुनीर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाई की मंडी के होटल से उठाए गए छह युवक भी मुनीर के परिचितों के संपर्क में थे। मुरादाबाद और बिजनौर पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।

एनआइए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद की आठ दिन पहले बिजनौर में ताबड़तोड़ फाय¨रग कर हत्या कर दी गई थी। हत्या में परिचितों का हाथ सामने आया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तंजील अहमद पर उनके गांव सहसपुर के ही मुनीर ने गोलियां बरसाई थीं। वह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। बिजनौर से अलीगढ़ पढ़ाई करने आया मुनीर एक छात्र की हत्या के बाद सुर्खियों में आया। इसके बाद उसने कई वारदातें कीं, जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी थी। एनआइए अधिकारी की हत्या के बाद से वह फरार है। पुलिस ने उसके परिचितों के यहां छापे मारे, तो वे भी फरार मिले। अब पुलिस मुनीर के परिचितों से संपर्क में रहने वालों की तलाश कर रही है।
नाई की मंडी के होटल हाजी के कमरा नंबर 108 में ऐसे ही छह युवक ठहरे हुए थे। होटल मालिक मो. सुहेल कुरैशी के मुताबिक, मुरादाबाद के सिरस खेड़ा निवासी कलुआ पुत्र शाहिद ने 17 मार्च को कमरा लिया था। आइडी प्रूफ के तौर पर अपना मतदाता पहचान पत्र की फोटो स्टेट दी। दो बेड के कमरे में छह लोग ठहरे थे। सभी की उम्र 26-40 के बीच थी। कलुआ चार-पांच अप्रैल की रात अपनी सगाई की बात कहकर यहां से चला गया था। शुक्रवार को बिजनौर और मुरादाबाद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। होटल से पकड़े गए युवक उसके साथी हैं।

कमरे में पड़ी हैं खाली बोतलें और जूते-चप्पल
शनिवार को खुफिया विभाग की टीमों ने होटल के कमरे की सघन तलाशी ली। इसमें जूते-चप्पल, कपड़े और खाली बोतलों के अलावा कुछ नहीं मिला। कमरे में एक पेपर भी पड़ा मिला, जिस पर उन्होंने होटल और कारोबार का हिसाब लिखा हुआ था।

बस काम और खाना खाने निकलते थे होटल से
नाई की मंडी के होटल हाजी से पकड़े गए युवक लो प्रोफाइल में रहते थे। बस खाना खाने के लिए और भूसे की गाड़ी आने की बात कहकर वे निकलते थे। पूरे समय वे होटल के कमरे में या रिसेप्शन के पास बैठकर टीवी देखते रहते थे।
साथियों के पकड़ते ही लग गई कलुआ को खबर
होटल में बिजनौर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर तीन बजे छापा मारा था। उसी समय कलुआ को अपने गांव में इसकी जानकारी मिल गई। दोपहर बाद 3.25 बजे उसने होटल मालिक मो. सुहेल कुरैशी को फोन कर कहा कि पुलिस ने उसके लड़कों को क्यों उठा लिया है? 34 सेकेंड बात करके उसने कॉल डिसकनेक्ट कर दी। इसके बाद उसके भतीजे आसिफ ने होटल मालिक को कॉल की और पूछा कि क्या सब बंद हो गए हैं। इसके बाद दोबारा भी कॉल की।

पांच को न्यू आगरा से भेजा जेल
मुरादाबाद और बिजनौर पुलिस द्वारा होटल से पकड़े गए युवकों में से पांच को न्यू आगरा थाने से गोकशी के मामले में जेल भेज दिया गया। इनमें मुरादाबाद के सिरस खेड़ा निवासी आसिफ, भूरा हाजी, अकरम, रामपुर के कासिमपुर निवासी अरशद और रिजवान हैं। एक युवक को मुरादाबाद पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भूसा कारोबार बताकर होटल में ठहरे ये युवक गोकशी को गायों की सप्लाई करते थे। 17 मार्च को न्यू आगरा क्षेत्र में 42 गायों और 18 बछड़ों से भरा ट्रक पकड़ा गया था। इसे छोड़कर चालक और गोकश फरार हो गए थे। पुलिस ने इसी मामले में इन सभी को जेल भेजा है। बिजनौर और मुरादाबाद पुलिस एक युवक को अपने साथ ले गई। इसका तंजील अहमद के हत्यारोपी से कनेक्शन माना जा रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

16 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

17 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

17 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

18 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

19 hours ago