Categories: Crime

केस्को एम डी ने जिले के सभी सर्किलों में की बैठक।

कानपूर। इब्ने हसन ज़ैदी। आज एम् डी केस्को ने गर्मियों की तैयारी हेतु चारों सर्किल के ऑफिसर की अलग अलग बैठक की। प्रत्येक सर्किल के ae, ee और se को बुलाकर बैठक की। सबसे पहले उन्होंने ae द्वारा फाल्ट की सूचना समय से कंट्रोल रुम व् कॉल सेंटर को न देने के लिए उनको फटकार लगाई। उन्होंने बताया की उनके और ce के पास फाल्ट से सम्बंधित बहुत फोन आते हैं, क्यों कि ae, je or SSO, या तो फोन उठाते नहीं हैं या उपभोक्ताओं / कंट्रोल रुम/ कॉल सेंटर को समय से सूचना नहीं देते हैं।

जिससे उपभोक्ता परेशान होकर ऊपर फोन करते हैं। दूसरा उन्होंने सभी उपकरण/ ट्रांफॉर्मेर की प्रिवेंटिव मेंटेनेंस करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा की कानपुर को 24 घंटे बिजली मिल रही है, उपभोक्ता को 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। ब्रेकडाउन कम से कम हो, और अगर हों भी तो उन्हें तुरंत अटेंड किया जाये।
उन्हें कहा कि कल दिनांक 12.04.2016 को दुबारा बैठक लेंगीं, जिसमे सभी अधिकारी ये रिपोर्ट बना कर लाएं कि उन्होंने जिस जिस काम की अप्रूवल ली है वो पूरे किये या नहीं, अगर नहीं किये तो क्यों नहीं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

7 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago