Categories: Crime

ममता की आस में धरने को मजबूर एक माँ है केतकी देवी।

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। नगर के दादा नगर लेबर कालोनी मे केतकी देवी पत्नी स्व0 राज नारायण शुक्ला 14 फरवरी 2016 से सार्वजनिक शिव मंदिर दादा नगर मे लगभग दो माह से लगातार धरने पर बैठी है धरने पर बैठने का कारण ये है की केतकी देवी के ही बड़े बेटे दुर्गा प्रसाद व उसकी पत्नी तथा उसके दोनो बेटों ने मिल कर पहले मारा पीटा फिर जान से मारने की मंशा से रात मे हमला कर दिया परंतु पड़ोसियो की सजगता के कारण केतकी देवी की जान बची सभी उच्च अधिकारियों से न्याय की उम्मीद मे जाकर गुहार लगाई परंतु कही पर भी कोई न्याय नही मिला , उसका कारण ये है की जब उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय चौकी या थाने से जानकारी लेते है तो सम्बन्धित पुलिस कर्मचारी मामले की परिभाषा ही बदल देते है

मामले को प्रापर्टी का विवाद बता कर चलता करने का काम करते है , पुलिस की मंशा न्याय पूर्ण कार्य करने की नही है , पुलिस ने पीडित को ही अपराधी बनाने का काम किया है , और अपराधी को पुलिस मित्र बना कर खुला संरक्षण दिये है ,
महोदय अब ऐसे मे उस बूढ़ी व विधवा केतकी देवी को न्याय कैसे मिलेगा और अगर उस बूढ़ी महिला केतकी देवी को न्याय न मिला तो केतकी देवी का जीवन ही इस धरने पर समाप्त हो जायेगा उन्हे इस समय न्याय की अति आवश्यकता है और ऐसा लगता है की सम्बन्धित चौकी इंचार्ज ने उन्हे न्याय न मिल सके इसके लिये कोई कमी नही छोड़ी है
अब देखने का विषय है की सम्बन्धित क्षेत्र की पुलिस जीतती है अपने बेटे की करतूत के खिलाफ जंग लड़ रहीं 76 वर्षीय केतकी देवी जो की माननीय मुख्यमंत्री से उम्मीद किये है की एक न एक दिन उनकी फरियाद को ज़रूर सुना जायेगा

न्याय की आस व आपके समर्थन की उम्मीद मे

बूढ़ी व विधवा

केतकी देवी

धरना स्थल
सर्वजनिक शिव मंदिर
दादा नगर कानपुर नगर पर   सम्पर्क कर सकते है ।।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

8 hours ago