Categories: Crime

शोहदों ने की छात्रा से छेड़छाड़, भीड़ ने पीटा

कानपुर। अमन खान। नौबस्ता थानाक्षेत्र में शोहदों ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने शोहदों को दबोचा और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम् निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा सोमवार दोपहर को कुछ सामान खरीदने बाजार गई थी। जहां से वापस लौटने के दौरान आवास विकास हंसपुरम् स्थित पानी की टंकी के पास सड़क किनारे खड़े दो शोहदों ने छात्रा संग अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए।

उसने विरोध किया तो तीखी नोंकझोंक हो गई। छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने शोहदों को दौड़ाकर धर दबोचा और पीटने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों शोहदों के साथ छात्रा को भी चौकी ले गई। जहां छात्रा ने तहरीर देने की बात से इंकार कर दिया। एसओ राजदेव प्रजापति का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

छेड़छाड़ के विरोध पर हाथापाई की कोशिश
वही एक अन्य घटना में बर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक परचून दुकानदार की पत्नी घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर हाथापाई पर उतारू हो गया। स्थानीय लोगों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग निकला। महिला का आरोप है कि उक्त युवक काफी समय से बुरी नियत रखता है। आरोप है कि नहाने आदि के समय भी खिड़की से झांकता है। पीड़िता ने कंट्रोल रूम से शिकायत की है। एसओ तुलसीराम पांडेय का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago