Categories: Crime

आगरा पिनाहट व बाह की खबरे नीरज परिहार के साथ।

खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग
आगरा-पिनाहट । थाना पिढौरा क्षेत्र के गॉव रीठई निवासी किसान विशुम सिंह की पत्नी मायादेवी अपने घर पर चूल्हे पर शुक्रवार को सुबह खाना बना रही थी कि तभी तेज हवा के साथ चूल्हे से उडी चिंगारी छप्पर में गिरी जिससे छप्पर में भीषण आग लग गयी। गॉव में आग की सूचना से अकरा तकरी मच गयी लोगों ने एकत्रित होकर आग पर किसी तरह काबू पाया तब तक घर के छप्पर में बधी दो भैसें झुलसने के साथ दो बकरियॉ जलकर मर गयी। और घर का अनाज सहित कीमती सामान जलकर राख हो गया। गरीब खुलेआसमान में परिवार के साथ रहने को मजबूर है। मौके पर पहुचे पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने प्रशासन और शासन से गरीब के लिए मुआवजे की मॉग की है।

बसई अरेला के व्यक्ति की भरतपुर में मौत
आगरा-पिनाहट । थाना बसई अरेला क्षेत्र के गॉव खदरा निवासी वीरी सिंह पुत्र रामगोपाल उम्र 37 वर्ष जो ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार रात्रि को राजस्थान के भरतपुर के पास महुआ में ढाबा पर खाना खाने के बाद सडक पर खडा था तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शुक्रवार देर शाम व्यक्ति का शव गॉव पहुचा। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
करन्ट लगने से दो सगे भाइयों की मौत एक महिला गम्भीर
= = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = =
भूसे से भरी मैक्स की बल्ली टकराने से काल्ट के साथ घर मे दौडा हाई टेंशन लाइन का करन्ट क्रिज से पानी निकालते वक्त हुआ हादसा ग्रामीणों ने लगाया जाम
== = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र में भूसे से भरी मैक्स की बल्ली हाई टेंशन लाइन से टकराने से काल्ट के साथ घर की लाइन से मिलने पर घर में दौडा 11000 लाइन का करन्ट क्रिज से महिला द्वारा पीने का पानी निकालते वक्त दो महिला को करन्ट लग गया था। जिसे बचाने में दो युवकों की करन्ट से मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं गम्भीर हालत में महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं विद्युत विभाग कर्मियों को सूचित करने के बाद भी लाइन नही काटने और लापरवाही के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के शव को राजाखेडा पिनाहट मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। क्षेत्रीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुचकर मृतकों के परिजनों को समझाकर जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव करकौली में शुक्रवार सुबह गॉव की विद्युत हाई टेंशन से एक भूसे से भरी मैक्स गाडी की लम्बी बल्ली टकरा गयी। जिससे हाई टेंशन 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन टूटकर एक घरेलू तार पर जा गिरी। जिससे गॉव के ही निवासी महेन्द्र सिंह के घर में हाई टेंशन लाइन का करन्ट दोड गया जिसका उन्है पता भी नही था। तभीबडे बेटे रामभरत की पत्नी सीमा  सुबह फ्रिज से पीने का पानी निकालने आयी तो उसे फ्रिज से हाई करन्ट लग गया। और वह क्रिज से करन्ट के साथ चुपक गयी। बचाने के लिए चीख पुकार की आवाज सुनकर सीमा का पति रामभरत उसे बचाने आया। तो वह भी करन्ट लगने के साथ चुपक गया। जिसकी आवाज पर दोनों को करन्ट से बचाने आया छोटा भाई रानू भी करन्ट लगने से उन दोनों से चुपक गया। तीनों को करन्ट से चुपके हुए देखकर परिवारीजनों में हडकंप मच गया। उन्हौने विद्युत सप्लाई को बंद कराने के लिए पापरी नागर स्थित कीटर पर तैनात कर्मचारियों को कोन से सम्पर्क किया। मगर कोन करने के बाबजूद भी विद्युत कर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए विद्युत सप्लाई को बंद नही किया। विद्युत सप्लाई बंद नही होने पर कुछ ग्रामीणों और परिवारीजनों ने पिनाहट स्थित मेन सप्लाई 33 केवीए बिजली घर पर कोन से एसडीओ को सम्पर्क किया तब जाके पूरे समूचे क्षेत्र की सप्लाई को काटा गया। तब तक दोनो सगे भाइयों की मौत हो चुकी थी। वहीं पुत्रवधू सीमा की सॉस को चलते देख उसे गम्भीर घायलावस्था में इलाज के लिए आगरा भेज दिया गया। जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों युवकों की मौत होने से आक्राेशित परिवारीजनों और ग्रामीणों ने सैकडों की संख्या में एकत्रित होकर राजाखेडा पिनाहट मार्ग को करकौली के पास जाम कर दिया। कई घण्टों जाम लगे रहने के बाबजूद भी कोई प्रसासनिक अधिकारी नही पहुचा। लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय सपा विधायक राजा अरिदमन सिंह को दी। जिस क्षेत्रीय विधायक प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम बाह ,तहसीलदार बाह और सी ओ पिनाहट के साथ मौके पर पहुचे और ग्रामीणों को समझाया जिस पर ग्रामीणों और परिवारीजनों ने लापरवाह विद्युत कर्मचारियों के खिलाक कार्यवाही और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मॉग की है। जिस पर क्षेत्रीय विधायक अरिदमन सिंह ने उच्चाधिकारियों से बात की। और दोनों मृतकों को दो दो लाख रुपये मुआवजा के साथ घायल महिला के इलाज के लिए मुआवजा तथा राष्ट्रीय पारिवारिक योजना से तीस तीस हजार रुपये के सहित मजिस्ट्रेटी जाच और विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने की बात कही है। जिस पर ग्रामीणों ने जाम को खोला पुलिस ने शवों को पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो कारों की भिड़ंत पांच घायल
आगरा-बाह।थाना बाह क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर कृष्णा ढाबा के पास दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।जिसमें दोनों कारों में बैठे पांच लोग आनंद श्रीवास्तव, अनुपमां, संजय, दिशा, स्रुती सभी निवासीगण जिला भिंड मध्यप्रदेश गम्भीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज किया गया है।
नीरज परिहार पिनाहट बाह आगरा।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

16 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

17 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

17 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

17 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

19 hours ago