Categories: Crime

सावधान रहे पत्रकार, यू.पी. में है सपा सरकार

कानपुर। ऑल इण्डिया रिपोर्टर एसोसिएशन(आईरा)के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री(एडवोकेट)ने कहा सावधान रहे पत्रकार, यू.पी.में है सपा सरकार।एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारो की सुरक्षा की बात कर रही है हेल्पलाइन जारी कर रही है वही दूसरी तरफ उन्ही के शासनकाल में पत्रकारो पर फर्जी मुकदमे दर्ज होना जारी है क्या पत्रकार होना कोई गुनाह है या सच्चाई को दिखाना कोई गुनाह है देश के चौथे स्तम्भ पर सपा सरकार का लगातार कहर जारी है क्या पत्रकार के परिवार वालो को इसी तरह यातनाओ को सहन  करना पड़ेगा।पत्रकारों पर झूठे मुकदमें दर्ज होना प्रदेश की यह पहली घटना नहीं है पूर्व में भी प्रशासनिक प्रताड़ना के चलते राजनैतिक इशारों पर झूठे प्रकरण दर्ज किये जा चुके हैं। सी.एम से लेकर सभी को लिखा गया पर सुनवाई नहीं  हुई।

प्रदेश के कई हिस्सों में अपनी जान पर खेलकर जनहित में समाचारों के लिए समाज एवं शासन -प्रशासन का दर्पण बने पत्रकारों पर झूठे मुकदमें आज भी किसी न किसी जांच के दायरे में चल रहे हैं जो कि ज्‍यादातर साजिशन होते हैं, कई मामलों में जांच हुई तो प्रकरण झूठे निकले।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित जूही इलाके का है। जूही में सेक्स रैकेट के खिलाफ खबरें छापने से नाराज रैकेट संचालकों ने 13 अप्रैल को स्थानीय पत्रकार और एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह जान बचा कर भाग निकले पत्रकार ने 100  नंबर पर पुलिस को सूचना देनी चाही तो 1 घंटे तक पुलिस का अता पता नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही कई पत्रकार साथी थाने पहुंचे और जिन्होंने हमला किया उनके खिलाफ तहरीर दी गई और पप्पू यादव का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज करने को कहा गया। किन्तु जूही थानाध्यक्ष द्वारा न तो मेडिकल करवाया गया और न ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। उल्‍टा सेक्स रैकेट संचालिका द्वारा पुलिस की मिली भगत से पत्रकार पर ही थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया गया। पत्रकार पर झूठे मुकदमे को लेकर पत्रकार साथियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। All India Reporter’s Association (AIRA) ने मामले में हस्‍तक्षेप करते हुये आज कानपुर के एसपी साउथ को ज्ञापन देकर निष्‍पक्ष जांच कराने एवं पत्रकार की तहरीर पर भी रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की। एसपी साउथ ने पत्रकारों को आश्‍वासन दिया कि किसी भी प्रकार से पत्रकारों का उत्‍पीडन नहीं होने दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, उमेश शर्मा, आशीष त्रिपाठी, प्रभात तिवारी, मोहित गुप्‍ता और सूरज आदि थे।
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

5 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

6 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

14 hours ago