बलिया। अखिलेश सैनी। हिन्दी युवा वाहिनी के संरक्षक गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर व भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के शौचालय का पैसा खा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए जितना पैसा भेजा जा रहा है, प्रदेश सरकार गरीबों के हित में उतना पैसा खर्च नहीं कर रही है। यही स्थिति विद्युत व विधवा-वृद्धा पेंशन योजना की है।
रविवार को योगी आदित्य नाथ जिले के कुंवर सिंह पीजी कालेज के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि छात्र संघ भारतीय लोकतंत्र की पाठशाला है। उन्होंने लिंगदोह कमेटी की सिफारिश का समर्थन करते हुए कहा कि जेएनयू में यदि लिंगदोह कमेटी के अनुसार चुनाव हुआ होता, तो कन्हैया कभी वहां का छात्रसंघ अध्यक्ष नहीं होता। कहा कि राष्ट्रवाद देश की मूल आत्मा है और विद्रोही स्वरूप इसकी रक्षा के लिए होता है। अल्पसंख्यक शब्द लोकतंत्र का उपहास है, क्योंकि यह लोकतंत्र को बांटने का काम करता है। कहा कि प्रदेश में जो समाजवादी सरकार है, उसे देखकर सबसे बड़े समाजवादी राममनोहर लोहिया सबसे ज्यादा रो रहे होंगे। सपा-बसपा के शासनकाल में पेशेवर ठेकेदार, गुंडे लम्बे समय से सत्ता का चीरहरण कर रहे है। इसे बचाने के लिए युवाओं को कृष्ण की भूमिका में आना होगा। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जौहर के नाम पर विश्वविद्यालय खोल सकते है, तो मथुरा में कृष्ण के नाम पर विश्वविद्यालय क्यों नहीं खोल सकते? उन्होंने प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने व सपा-बसपा को उखाड़ फेंकने के लिए छात्रों का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सांसद भरत सिंह व सांसद रविन्दर कुशवाहा ने छात्रों को बधाई देते हुए महाविद्यालय परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे सांसद योगी आदित्य नाथ को छात्रसंघ पदाधिकारियों अजय यादव, शैलेन्द्र यादव,अजीत यादव, खर्शीद अली व आशीष सिंह ने 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया, जबकि छात्रनेता परशुराम यादव व आशीष प्रताप सिंह ने तलवार भेंट किया। इस मौके पर भैया अमित सिंह,तेजप्रताप सिंह, कुंवर प्रशांत सिंह, राकेश यादव, विकास कुमार, ब्रजेश यादव, दीपक यादव, आशुतोष ओझा, लक्ष्मण बागी, अखिलेश यादव,गौरव माही आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्राचार्य विश्वप्रकाश मिश्र व संचालन पूर्व अध्यक्ष अक्षय लाल यादव ने किया।