Categories: Crime

मौर्या ने कानून व्यवस्था बिगाड़ा तो सख्ती से निपटेगी सरकार- शिवपाल यादव

इटावा। यश कुमार। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा हमला किया है। शिवपाल ने कहा कि मौर्य चाहे कुछ भी करें लेकिन अगर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया तो सरकार सख्ती से निपटेगी।

उन्होंने यूपी में 2017 के चुनाव के बाद एक बार फिर समाजवादी सरकार बनने का दावा भी किया। वे रविवार को इटावा सहकारी बैंक के 66वें सालाना निकाय की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। बीजेपी प्रदेश प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य के अवतारी पोस्टरों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वो चाहे चीरहरण करें या नंगा नाच करें, उनके चरित्र के बारे में हर कोई जनता है। लेकिन अगर किसी ने भी यूपी की कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले उन्होंने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दावा किया जाता है कि गुजरात में सहकारिता आंदोलन बेहतर है लेकिन मेरा मानना है कि गुजरात नहीं यूपी में सहकारिता आंदोलन ने ज्यादा प्रगति की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी और कहा कि कोई भी अधिकारी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसके खिलाफ वे केवल लिखकर भेज दें। उस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गलत अधिकारियों की वजह से कोऑपरेटिव बैंकों की हालत खराब हुयी है। इन पर विधायक और जन प्रतिनिधियों को नजर रखने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि गोपनीय तरीके से इनकी शिकायत करें। इस मौके पर एक व्यक्ति ने नलकूप विभाग के अधिकारी की शिकायत भी जिसपर शिवपाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

10 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

11 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

18 hours ago