Categories: Crime

मौर्या ने कानून व्यवस्था बिगाड़ा तो सख्ती से निपटेगी सरकार- शिवपाल यादव

इटावा। यश कुमार। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा हमला किया है। शिवपाल ने कहा कि मौर्य चाहे कुछ भी करें लेकिन अगर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया तो सरकार सख्ती से निपटेगी।

उन्होंने यूपी में 2017 के चुनाव के बाद एक बार फिर समाजवादी सरकार बनने का दावा भी किया। वे रविवार को इटावा सहकारी बैंक के 66वें सालाना निकाय की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। बीजेपी प्रदेश प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य के अवतारी पोस्टरों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वो चाहे चीरहरण करें या नंगा नाच करें, उनके चरित्र के बारे में हर कोई जनता है। लेकिन अगर किसी ने भी यूपी की कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले उन्होंने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दावा किया जाता है कि गुजरात में सहकारिता आंदोलन बेहतर है लेकिन मेरा मानना है कि गुजरात नहीं यूपी में सहकारिता आंदोलन ने ज्यादा प्रगति की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी और कहा कि कोई भी अधिकारी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसके खिलाफ वे केवल लिखकर भेज दें। उस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गलत अधिकारियों की वजह से कोऑपरेटिव बैंकों की हालत खराब हुयी है। इन पर विधायक और जन प्रतिनिधियों को नजर रखने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि गोपनीय तरीके से इनकी शिकायत करें। इस मौके पर एक व्यक्ति ने नलकूप विभाग के अधिकारी की शिकायत भी जिसपर शिवपाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

1 hour ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

2 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

22 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago