Categories: Crime

मुख्यमंत्री का पलटवार, वो ‘पीके’ को ढूंढ़कर लाये है, हमारे पास ‘बुआजी’ हैं

लखनऊ। बसपा सरकार की योजनाओं का क्रेडिट सपा सरकार द्वारा लिये जाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। इन आरोपों को खारिज करते हुए कटाक्ष किया कि हम ऑक्सीजन देने वाले हरे भरे पार्क बनाते हैं, गर्मी में तपने वाले पार्क नहीं। शुक्रवार को यहां प्रदेश के बजट पर आयोजित परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्र्रेस ‘पीके’ को ढूंढ़कर लाई है, हमारे पास ‘बुआजी’ हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव का वातावरण चल रहा है। ऐसे में हर कोई कोशिश कर रहा है। कांग्र्रेस ने ‘पीके’ढूंढ़ा है, पर हमें किसी की जरूरत नहीं है। हमे तो ‘बुआजी’ मिली हैं। बसपा ने अपनी योजनाओं की मंजूरी की तारीखें गिनाकर हम पर आरोप लगाए हैं। अगर उन्होंने 2008 में कागज पर मेट्रो चला दी थी तो 2012 तक मूर्त रूप में क्यों नहीं चलाई। इसी तरह आपने एक्सप्रेस वे बनाने की बात कही थी, तो अमल क्यों नहीं कर सके। फिर बोले, हम तो खुद अपना एक्सप्रेस वे बना रहे हैं। किसानों को चार गुना मुआवजा दिया, कहीं कोई हंगामा नहीं हुआ। पिछली सरकार ने एक एक्सप्रेस वे निजी क्षेत्र की मदद से बनवाया था तो हंगामा भी हुआ और निजी क्षेत्र का निर्माता 60 हजार करोड़ रुपये घाटे में भी चला गया। फिर बोले, आधारभूत ढांचे में तो सुधार करना ही होगा, वरना दिल्ली एक उदाहरण है, जबां ऑड-इवेन शुरू करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार द्वारा बनाए गए स्मारकों पर भी सवाल खड़े किये। कहा कि हमारी सरकार को सर्वाधिक पुरस्कार मिल रहे हैं। फिल्म निर्माण में भी हमें सम्मानित किया गया। अब उनके बनाए पार्कों में कोई अप्रैल, मई, जून में शूटिंग कैसे कर सकता है, वे तो बस गर्मी में तपते हैं। इसके विपरीत हमारे बनाए पार्क ऑक्सीजन देते है। जनेश्वर मिश्र पार्क तो लंदन के हाइड पार्क से भी अच्छा है। अब हम पांच करोड़ पेड़ लगाने जा रहे हैं।
उनकी ससुराल भी वहीं है
बसपा महासचिव सतीश मिश्र द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी मुख्यमंत्री चुप नहीं रहे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बसपा महासचिव द्वारा दिये गए बयान से पता चल गया कि हमारे समर्थक दूसरे दलों में भी हैं। हमारे लिये इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। अभी उन्होंने लखनऊ मेट्रो परियोजना को अपना बताया है, थोड़े दिनों बाद कानपुर-वाराणसी मेट्रो परियोजनाओं को भी अपना बता देंगे। फिर बोले, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे को हमारे गांव से ले जाने की बात कहने वाले सतीश जी की ससुराल भी तो वहीं है। वे ये क्यों नहीं कहते कि उनकी ससुराल के पास से एक्सप्रेस-वे जा रहा है।
हमारा लैपटाप झुनझुना, उनका…
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने 17 लाख लैपटाप बांटे तो लोगों ने झुनझुना कहा और उनकी योजनाएं डिजिटल इंडिया कही जाती हैं। हमने रायबरेली में एम्स के लिए जगह दी और उन्होंने हमें शिलान्यास तक में नहीं बुलाया। अब हमने गोरखपुर एम्स के लिए भी जगह दे दी है। हम उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाए। एचसीएल नोएडा से लखनऊ आ गया और अगली सरकार में बुंदेलखंड व पूर्वांचल तक पहुंचा देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर लखनऊ के आइआइआइटी को रोके रखने का भी आरोप लगाया।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

7 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

7 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago