Categories: Crime

खत्म हुआ दल बदल कर आये प्रत्याक्षी का विरोध, मुस्लिम समाज ने नोटों की माला पहनाकर दिया समर्थन

आगरा: भाजपा पार्षद दल की नेता रही कुंदनिक शर्मा को सपा में शामिल कर उतरी विधानसभा का टिकट दिए जाने को लेकर विरोध कर रहे  मुस्लिमो का आक्रोश आज समाप्त हो गया है। शुक्रवार को सपा शहर अध्यक्ष रईस उद्दीन कुरैशी के धौलपुर हाउस निवास पर आगरा जिला और शहर संगठन प्रभारी विपुल पुरोहित, सपा अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी, भारतीय मुस्लिम विकास परिषद् के राष्टीय अध्यक्ष समी आगाई व प्रदेश अध्यक्ष तालिब शहजाद व सपा अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष अनीस खान के समक्ष  सेकड़ो मुस्लिओ ने कुन्द्रिका शर्मा का नोटों व फूलो की माला पहनकार स्वागत किया।इस दौरान उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गयी।

यहाँ मौजूद मुस्लिमो ने कुन्द्रिका शर्मा को उत्तरी विधानसभा की सीट से जिताने का भी संकल्प लिया।बताते चले की बीते गुरूवार को मुस्लिम युवाओ ने सपा नेता सोनू कुरैशी के नेतृव में खंदारी चौराहे पर कुन्द्रिका शर्मा का पुतला दहन किया था। इस दौरान कुन्द्रिका के विरोध में जमकर नारेबाजी कर विधानसभा चुनाव में सपा के पक्ष में वोट न डालने की चेतावनी तक दी गयी था। आज इस मामले के पटाक्षेप के दौरान सोनू कुरैशी ने अपने सेकड़ो समर्थको के साथ कुन्द्रिका शर्मा को फूलो की माला पहनाई और उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कुन्द्रिका ने सोनू कुरैशी को गले लगाते हुए सम्मान स्वीकार किया।दूसरी और मुस्लिम विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समी आगई और प्रदेश अध्यक्ष तालिब शहजाद ने अपने संगठन कीआगरा मंडल की इकाई को आज तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष तालिब शहजाद ने प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से दी है। बताते चले की बीते गुरूवार को इस संगठन के मंडल अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने एक बयान के माध्यम से कुन्द्रिका शर्मा को समाजवादी पार्टी में शामिल करने का विरोध किया था। इस बाबत समी आगई और तालिब शहजाद ने कुन्द्रिका शर्मा को अपना समर्थन देते हुए महानगर अध्यक्ष के निवास पर उन्हें नोटों की माला पहनकार स्वागत किया। ईस मौके पर हाजी शबाब, हाजी जाकिर, खालिद कुरैशी, धनवान गुप्ता, तनवीर, अनवर, मुस्तकीम, इमरान कुरैशी, धीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।।  

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago