Categories: Crime

कई लोग हुए हमबिस्तर 16 हजार में बिकी नाबालिग के साथ

कानपुर। दिग्विजय सिंह। जिले में एक नाबालिग के साथ महीने पर रेप किए जाने की वारदात सामने आई है। 16 हजार रूपए में खरीद कर लाई गई नाबालिग बच्ची को घरेलू नौकर बनाकर एक महीने तक उसकी अस्मत लूटी गई। वहीं जब इसकी भनक चाइल्ड लाइन को हुई तो पुलिस की मदद से बच्ची को मुक्त कराया गया। वहीं पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। चाइल्ड लाइन के निदेशक ने चकेरी थाने में बच्ची का शोषण करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है।

झारखण्ड के ग्राम छतरपुर से 16 साल की बच्ची कोमल (काल्पनिक नाम) को उसके मामा की लड़की नौकरी लगवाने के नाम पर दिल्ली ले गई थी। कोमल ने बताया कि उसके परिवार में तीन भाई और दो बहनें है। पिता मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है।
कोमल ने बताया कि मामा की लड़की मजदूरी कराने के लिए दिल्ली लेकर आई थी। इसके बाद वो उसे मजदूरी कराने के लिए लखनऊ ले गई जहां पर एक माह तक उसने काम किया। इसके बाद वहां चकेरी के कृष्णा नगर निवासी जीतेन्द्र खन्ना ने नाबालिग को 16 हजार रूपए में खरीद लिया। जिसके बाद जीतेन्द्र बंधक बनाकर रखता था और रोजाना रेप करता था। इसके साथ ही वह कई साथियों के पास भी उसको भेजता था।
चाइल्ड लाइन के निदेशक कमलकांत तिवारी ने बताया कि हमें इसकी जानकारी कृष्णा नगर निवासी एक समाज सेवी ने दी एक बच्ची को जबरन बंधक बनाकर रखा गया है और उसके साथ जबरन रेप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ़ौरन चाइल्ड लाइन की टीम ने चकेरी थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह से संपर्क किया। जब पुलिस के साथ पहुंचे तो जितेन्द्र खन्ना तो हाथ नहीं लगा लेकिन बच्ची को उसके कैद से आजाद करा लिया।
कमल कान्त तिवारी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराने के बाद बाल कल्याण न्यायपीठ के सामने पेश किया है। वहीं चकेरी थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के मुताबिक बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। चाइल्ड लाइन की तरह से जो तहरीर मिली है उस आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago