Categories: Crime

बलिया में सड़क हादसे की भेंट चढ़ी दो जिन्दगियां

(अखिलेश सैनी)
बलिया। अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। घटना से नाराज लोगों ने एक जगह चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज ब्लाक के पास ब्रह्माइन डेरा निवासी मीना देवी (37) पत्नी हरिनारायण यादव शनिवार को सुबह सड़क पार कर रही थी, तभी सुखपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उधर, कोतवाली थाना क्षेत्र  रसड़ा के नीबू चट्टी के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार की सुबह अधेड़ का शव देखकर ग्रामीण उग्र हो गये और अधेड़ के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह से जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सुकलु पाल (55) शुक्रवार की देर रात किसी कार्य हेतु सड़क पार कर रहा था कि इसी बीच किसी वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वे उग्र हो गये।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago